Fatehpur News: उड़ीसा से दिल्ली जा रहा था हाई क्वालिटी का ये माल.कीमत करोड़ो में है.पुलिस ने पकड़ा।

On
फ़तेहपुर के नेशनल हाईवे से होकर उड़ीसा से रांची होते हुए दिल्ली जा रहे करोड़ो के गांजे को सदर कोतवाली पुलिस और स्वाट टीम ने पकड़ लिया।अपर मुख्य सचिव (ACS)गृह ने टीम को एक लाख का नगद पुरुस्कार दिया।पढ़ें युगान्तर प्रवाह की एक रिपोर्ट..(Fatehpur Crime News Today)
Fatehpur Crime News Today: फ़तेहपुर में शुक्रवार को उड़ीसा से रांची के रास्ते दिल्ली जा रहे मादक पदार्थ की बड़ी खेप को सदर कोतवाली क्षेत्र के नेशनल हाईवे पर पकड़ लिया गया। बताया जा रहा है कि ट्रक के अंदर खाली बोरियों के बीच में बारह कुन्तल 6 किलोग्राम गांजा(Ganja) दिल्ली जा रहा था।

मार्केट में इस गांजे(Ganja)की 2.5 करोड़ रुपये बताई जा रही है। इसमें एक व्यक्ति उज्ज्वल तिवारी पुत्र सच्चिदानंद तिवारी निवासी बरखेता झारखंड का बताया जा रहा है जबकि एक साथी विश्वनाथ तिवारी निवासी झारखंड मौके से फ़रार हो गया है। उन्होंने बताया कि इसके माध्यम से बहुत सारे लोगों जानकारी की जा रही है। ट्रक को सीज करते हुए सम्बंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। उन्होंने कहा पुलिस टीम की इस सफलता के लिए एसीएस गृह की तरफ़ से एक लाख रुपये नक़द पुरुस्कार दिया गया है।
Tags:
Related Posts
Latest News
18 Sep 2025 23:22:35
उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में राधानगर थाना क्षेत्र के जयराम नगर में 18 लाख रुपये की बड़ी चोरी का...