Fatehpur Corona Updates: फ़तेहपुर में इतने आए कोरोना पॉजिटिव.जबकि प्रदेश के आंकड़े में इतनों की हुई मौत।

On
फ़तेहपुर में लगातार कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा हैं।निमोनिया के बढ़ते केसों से बड़ी संख्या में लोगों की मौत की ख़बर भी आ रही है।जिले की आज क्या रही कोरोना रिपोर्ट और प्रदेश के डेटा में कितनों की हुई जिले में मौत।पढ़ें युगान्तर प्रवाह की एक रिपोर्ट.(Fatehpur Corona Updates News)
Fatehpur Corona Updates News Today: यूपी में बढ़ते कोरोना(Corona Virus) के मामलों में सोमवार को आंकड़ा 29 हज़ार के पार हो गया जबकि 24 घण्टे में 288 लोगों की मरने की सरकारी तौर पर पुष्टि की गई है। वहीं फ़तेहपुर जिले में सोमवार को 40 लोग कोरोना पॉजिटिव आएं हैं जबकि एक्टिव केसों की संख्या 5951 है।(Fatehpur Corona Latest News Today)


उत्तर प्रदेश(Uttar Pradesh)से जारी सभी जिलों के आंकड़ों में जिले में कोरोनो से मरने वालों की संख्या 114 बताई जा रही है।जबकि जनपद स्तर से जारी रिपोर्ट में कोविड से मरने वालों का कलाम ही नहीं बना है जो कि बेहद चौकाने वाला है।
Tags:
Related Posts
Latest News
15 Sep 2025 22:12:45
उत्तर प्रदेश शासन ने फतेहपुर जिले के स्वास्थ्य विभाग में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है. जिला अस्पताल सदर के रेडियोलॉजिस्ट...