
Farrukhabad news: राजस्व कर्मी से दरोगा की गुंडागर्दी ज़बरन थाने में बिठाया रिश्वत ले छोड़ा जांच शुरू.!
यूपी के फर्रुखाबाद ज़िले में पुलिस पर गुंडागर्दी औऱ रिश्वत लेने का आरोप लगा है, पीड़ित राजस्व कर्मी की शिकायत पर सीओ द्वारा प्रकरण की जाँच शुरू कर दी गई है..पढ़ें पूरी खबर युगान्तर प्रवाह पर..
फर्रुखाबाद:जब पुलिस की गुंडागर्दी का शिकार सरकार के मुलाजिम ही होने लगे तो आम आदमी की क्या हालत होगी इसकी कल्पना मात्र से दिल दहल जाता है।फर्रुखाबाद में इन बेलगाम पुलिस कर्मियों पर लगाम कौन लगाएगा ये अपने आप में बड़ा सवाल है।Farrukhabad news

राम औतार सिंह ने बताया कि इस बात की सूचना फोन के माध्यम से मेरे द्वारा तुरंत तहसीलदार कायमगज को दी गई थी फ़िर भी एसआई शिशुपाल द्वारा छोड़ा नहीं गया और रात में 5 हजार रुपए रिश्वत देने के बाद छोड़ा।
इस मामले में तहसीलदार कायमगंज प्रदीप कुमार ने बताया कि सूचना पर मैंने थाना अध्यक्ष नवाबगंज को फोन किया था लेकिन मेरी बात का ध्यान नहीं दिया गया औऱ कर्मचारी को 4 घंटे तक थाने में बिठा रखा।
क्षेत्राधिकारी मोहम्मदाबाद सोहराब आलम खान ने बताया सूचना पर जांच की जा रही है जो तथ्य प्रकाश में आएगा उसी के अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी।
