लखनऊ:आज़म खान की बढ़ती मुश्किलों के बीच रामपुर पहुंच मुलाकात करेंगे सपा प्रमुख!
- By युगान्तर प्रवाह संवाददाता
- Published 07 Sep 2019 07:15 PM
- Updated 19 Mar 2023 09:53 PM
आजम खान से मुलाकात करने के लिए सपा प्रमुख अखिलेश यादव रामपुर जाएंगे जहां वह आजम सहित उनके परिवार से मुलाकात करेंगे...पढ़े पूरी ख़बर युगान्तर प्रवाह पर।
लखनऊ:सपा नेता व सांसद आजम खान पर हो रही ताबड़तोड़ प्रशासन की कार्यवाही से पूरे प्रदेश की सियासत का माहौल गर्म है।भैंस चोरी, अवैध कब्जा,बिजली चोरी सहित अब तक आज़म के उपर 80 से अधिक मुकदमें दर्ज हो चुके हैं।आजम खान अपने ऊपर हो रही इस तरह की कार्यवाहियों के लिए योगी सरकार और रामपुर जिला प्रशासन को जिम्मेदार मान रहे हैं।
ये भी पढ़े-उन्नाव कांड:रेप पीड़िता ने बताया एक्सीडेंट का सच!बढ़ेंगी आरोपी विधायक सेंगर की मुश्किलें?
आजम खान ने रामपुर जिला प्रशासन पर गलत तरीक़े से उनपर मुकदमा किए जाने का आरोप लगाया है।
अखिलेश यादव रामपुर पहुंच जानेंगे आजम खान का हाल..
सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव आज़म खान से मुलाकात करने के लिए रामपुर जाएंगे यह जानकारी पार्टी के आधिकारिक प्रवक्ता राजेन्द्र चौधरी ने दी।उन्होंने बताया कि सपा के वरिष्ठ नेता व सांसद आजम खान से मुलाकात करने लिए अखिलेश यादव आगामी 9 सितंबर को रामपुर जाएंगे जहां वह एक रात्रि रुकेंगे भी।उन्होंने आगे बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आजम खान के ऊपर हो रहे अन्याय, अपमान और एवं उत्पीड़न की घोर निंदा की है।