Uttar Pradesh Accident:बाराबंकी में दर्दनाक सड़क हादसा कार सवार एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत
- By युगान्तर प्रवाह संवाददाता
- Published 16 Feb 2022 12:08 PM
- Updated 18 May 2023 01:07 PM
यूपी के बाराबंकी में बुधवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया.हादसे में कार सवार सभी 6 लोगों की मौत हो गई.सभी एक ही परिवार के थे. Barabanki Road Accident Today
Road Accident In UP:यूपी में हर रोज सैकड़ो लोग सड़क हादसों में जान गंवा रहे हैं.हादसों की सबसे बड़ी वजह है तेज़ रफ्तार वाहनों का चलना.ऐसे ही एक दर्दनाक हादसे में यूपी के बाराबंकी में एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत हो गई.हादसा बाराबंकी (Barabanki) जिले के कोतवाली रामसनेहीघाट-अयोध्या राजमार्ग स्थित नारायणपुर ग्राम के निकट हुआ है.
अपर पुलिस अधीक्षक पूर्णेन्दु सिंह ने बताया कि कार में सवार परिवार जिला अयोध्या के थाना पटरंगा का रहने वाला था और शादी समारोह के लिए सूरत गया था.जब ये लोग सूरत से कार के जरिए लौट रहे थे, तभी यह हादसा हुआ। सिंह ने बताया कि इस बात की आशंका है कि कार चालक को झपकी लगने के कारण यह हादसा हुआ.उन्होंने बताया कि कार की गति काफी तेज थी और कार चालक राजमार्ग पर खड़े कंटेनर को देख नहीं पाया.
पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान 33 वर्षीय अजय कुमार वर्मा, उसकी 28 वर्षीय पत्नी सपना, आर्यन (आठ), यश (10), अजय के भाई रामजन्म (28) और कार चालक अजय कुमार यादव (36) के रूप में की गई है. Barabanki Car Accident
ये भी पढ़ें- Bappi Lahari Death News:संगीतकार औऱ गायक बप्पी लहरी का निधन कैसा रहा है संगीत से राजनीति तक का सफ़र