
UP MLC Election 2022:कानपुर- फतेहपुर विधानपरिषद सीट से कौन होगा भाजपा प्रत्याशी कब होगी घोषणा जानें
On
भाजपा ने शनिवार को स्थानीय प्राधिकरण निर्वाचन क्षेत्रों के लिए होने जा रहे एमएलसी चुनाव के लिए 30 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी है. 6 सीटो के लिए अभी प्रत्याशी घोषित नहीं हुए हैं. उसमें कानपुर-फतेहपुर सीट भी शामिल है. UP MLC Election 2022 Bjp Candidate List
UP MLC Election 2022:विधान परिषद की 36 सीटों के लिए चुनाव होना है.भाजपा ने शनिवार को 30 सीटों के लिए प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं.अब सबकी निगाहें बची हुई 6 सीटों पर लगी हुईं हैं.ऐसी ही सीट कानपुर-फतेहपुर है.जहाँ अब तक प्रत्याशी घोषित नहीं हुआ है.उम्मीद की जा रही है.रविवार रात तक बीजेपी इन बची हुई सीटों पर प्रत्याशी घोषित कर देगी.

अभी फतेहपुर-कानपुर नगर-कानपुर देहात सीट के प्रत्याशी की घोषणा नहीं हुुई है.पार्टी नेताओं के मुताबिक कानपुर नगर में पार्टी के सात विधायक जीते हैं, लेकिन ग्रामीण क्षेत्र के मतदाताओं के ज्यादा होने की वजह से फतेहपुर और कानपुर देहात से ही यहां प्रत्याशी बनाया जाएगा.
फतेहपुर के कई नेता एमएलसी के टिकट के लिए प्रयासरत हैं.एक वरिष्ठ भाजपा नेता व रियल स्टेट कारोबारी की मजबूत दावेदारी मानी जा रही है.

Tags:
Latest News
24 Oct 2025 21:56:06
उत्तर प्रदेश सरकार अब किसानों को खाद की होम डिलीवरी सुविधा देने की तैयारी में है. सहकारिता विभाग गैस सिलेंडर...
