UP Election 2022 Exit Poll:सभी न्यूज़ चैनलों के एग्जिट पोल के आंकड़े क्या कहते हैं
- By युगान्तर प्रवाह संवाददाता
- Published 07 Mar 2022 05:29 PM
- Updated 24 Oct 2023 01:55 PM
यूपी विधानसभा चुनाव का आख़री चरण 7 मार्च को है. 10 मार्च को वोटों की गिनती होगी. लेकिन उसके पहले 7 मार्च को शाम 6 बजे के बाद टीवी चैनलों पर चुनाव का एग्जिट पोल आएगा.आइए जानते हैं क्या कहता है इस बार का एग्जिट पोल.. UP Election 2022 Exit Poll Results Live Updates
UP Election 2022:यूपी में आज आख़री चरण का चुनाव सम्पन्न हो गया.अब सभी चरणों मे हुए चुनाव की मतगणना एक साथ 10 मार्च को होगी.लेकिन उसके पहले ही एग्जिट पोल से आप नतीजों का अनुमान लगा सकते हैं. UP Election 2022 Exit Poll
एग्जिट पोल के प्रसारण पर चुनाव आयोग ने 7 मार्च की शाम 6:30 बजे तक रोक लगाई हुई है.6:30 बजे के बाद ही एग्जिट पोल का प्रसारण हो सकेगा.
न्यूज़ 18 नेटवर्क के एग्जिट पोल के अनुसार यूपी में एक बार फिर से भाजपा की पूर्ण बहुमत वाली सरकार बनने जा रही है. हालांकि उसको 2017 के मुकाबले सीटों का नुकसान हो रहा है लेकिन सरकार बनाने में कोई दिक्कत नहीं होगी. इस चैनल के अनुसार भाजपा को गठबंधन को 236, सपा गठबंधन को 145 बसपा को 17 औऱ कांग्रेस को 05 सीटें मिलने का अनुमान है.
टीवी 9 भारत वर्ष के अनुसार भाजपा को 211-225, सपा को 146-160, बसपा को 14-24 औऱ कांग्रेस को 04-06 सीटें मिलती हुई दिख रही हैं.
न्यूज़ 24 टुडे चाणक्य के अनुसार भाजपा गठबंधन को 294 सीटें, सपा गठबंधन को 105, बसपा, कांग्रेस औऱ अन्य के खाते में मात्र एक एक सीट जाती हुई दिख रही है.
आज तक एक्सिस के एग्जिट पोल के अनुसार बीजेपी दो तिहाई बहुमत के साथ सरकार बनाने जा रही है.सीटों के आंकड़े में भाजपा गठबंधन को 280-320, सपा गठबंधन को 71-101, बसपा को 03-09, कांग्रेस को 01-03 और अन्य के खाते में 02-08 सीटें मिलने का अनुमान है.