UP Election 2022:आज शाम थम जाएगा तीसरे चरण का प्रचार इन जिलों में होना है मतदान
- By युगान्तर प्रवाह संवाददाता
- Published 18 Feb 2022 11:29 AM
- Updated 18 Nov 2023 04:02 AM
यूपी में दो चरणों का चुनाव समाप्त हो चुका है, तीसरे चरण में 20 फरवरी को वोट डाले जाएंगें.तीसरे चरण का प्रचार प्रसार आज यानि शुक्रवार शाम से थम जाएगा. UP Election 2022 Third Phase Election
UP Election 2022:उत्तर प्रदेश विधानसभा के दो चरणों का चुनाव सम्पन्न हो चुका है. अब पांच चरणों में वोटिंग शेष है. तीसरे चरण के लिए 20 फ़रवरी को वोट डाले जाएंगें. प्रचार प्रसार में सभी दलों ने ताकत झोंक रखी है. तीसरे चरण के लिए आज (18 फ़रवरी) अंतिम दिन है.शाम 6 बजे से प्रचार प्रसार बन्द हो जाएगा.
इन जिलों में होनी है वोटिंग..
तीसरे चरण में 16 जिलों की 59 विधानसभा सीटों पर 20 फरवरी को वोट डाले जाएंगें.इन जिलों में हाथरस, फिरोजाबाद, एटा, कासगंज, मैनपुरी, फर्रुखाबाद, कन्नौज, इटावा, औरैया, कानपुर देहात, कानपुर नगर, जालौन, झांसी, ललितपुर, हमीरपुर और महोबा शामिल हैं.बता दें कि तीसरे चरण की 59 सीटों में 15 सीटें अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हैं.
यूपी में तीसरे चरण के चुनाव के बाद प्रदेश की कुल 403 सीटों में से 172 सीटों पर चुनाव समाप्त हो जाएंगे. पिछले चुनाव में तीन चरणों के वोटिंग के बाद सत्ता की तस्वीर काफी हद तक साफ हो चुकी थी. 2017 में इन 172 सीटों में से बीजेपी ने 140 अपने नाम कर सत्ता की दहलीज में अपना कदम रख दिया था. इस बार के चुनाव में बदले हुए सियासी माहौल में बीजेपी के लिए कड़ी चुनौतियां हैं तो सपा और बसपा के लिए भी सियासी राह आसान नहीं है.
ये भी पढ़ें- PM Modi Rally Fatehpur:फतेहपुर में मोदी का भाषण दलित, मजदूर वर्ग पर फोकस पेड़ा औऱ मिर्ची का भी ज़िक्र
ये भी पढ़ें- PM Modi In Fatehpur:प्रचार की 'बूस्टर डोज' देने फतेहपुर आ रहें हैं मोदी तैयारियां पूरी