Unnao Constable Viral Video Update:आपत्तिजनक वायरल वीडियो में हेड कांस्टेबल को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल
- By युगान्तर प्रवाह संवाददाता
- Published 24 Aug 2022 11:40 AM
- Updated 23 Sep 2023 11:12 PM
उन्नाव में तैनात हेड कांस्टेबल का महिला के साथ वायरल हुए आपत्तिजनक वीडियो मामले में आरोपी हेड कांस्टेबल को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. (Unnao Constable Viral Video Latest News)
Unnao constable viral video:महिला के साथ पुलिस कर्मी का वायरल हुआ आपत्तिजनक वीडियो (objectionable viral video unnao) पुलिस की किरकिरी का सबब बन गया था. महिला की तहरीर पर आरोपी हेड कांस्टेबल के विरुद्ध पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है. मंगलवार को पुलिस ने कोर्ट के समक्ष प्रस्तुत किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया.
क्या है मामला..
बीते सोमवार को सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें यूपी पुलिस की वर्दी पहने एक व्यक्ति एक महिला के साथ चारपाई में बैठा अश्लील हरकतें कर रहा है. वीडियो वायरल (Unnao Police Viral Video) हुआ तो इसकी पड़ताल शुरू हुई यह वीडियो उन्नाव ज़िले का है.यूपी पुलिस की वर्दी में दिख रहा व्यक्ति उन्नाव के बांगरमऊ थाने में तैनात मुख्य आरक्षी दीपचन्द्र गौतम है.
उन्नाव पुलिस अधीक्षक दिनेश त्रिपाठी (Unnao SP Dinesh Tripathi) ने कांस्टेबल को वीडियो के आधार पर तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया था. पुलिस (Unnao Police) की जांच में सामने आया है कि वीडियो तीन साल पुराना है, उस वक्त आरोपी कांस्टेबल गंगा घाट थाने में तैनात था.
उसी दौरान एक पति पत्नी के बीच का झगड़ा पुलिस के पास पहुँचा था. तभी हेड कांस्टेबल उक्त महिला के सम्पर्क में आ गए था.जब भी पति बाहर होता था कांस्टेबल दीप चन्द्र (Unnao Constable Deep Chandra) महिला के घर जाता था.महिला का पति रेलवे में नौकरी करता है.पड़ोसियों से पति को जानकारी हुई तो उसने एक व्यक्ति की मदद से अपनी पत्नी का कांस्टेबल के साथ चुपके से वीडियो (Unnao Viral Video) बनवा लिया था.
ये भी पढ़ें- Unnao Police Constable Viral Video:उन्नाव में तैनात हेड कांस्टेबल का युवती के साथ अश्लील वीडियो वायरल