Uddhav Thakrey Istifa: उद्धव ठाकरे ने मुख्यमंत्री पद से दिया इस्तीफा
- By युगान्तर प्रवाह संवाददाता
- Published 29 Jun 2022 10:13 PM
- Updated 21 Mar 2023 03:11 PM
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. Uddhav Thakrey Resigns News
Uddhav Thakrey News: उद्धव ठाकरे ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है.ठाकरे ने कहा- मुझे CM पद छोड़ने का दुख नहीं है.सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद उद्धव ठाकरे ने 9.30 बजे फेसबुक लाइव पर संबोधन दिया और फ्लोर टेस्ट के आदेश को लेकर अपनी बात रखी.
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा कि मैंने हाथ भट्टी वाले को भी विधायक और सांसद बनाया.उन्होंने कहा कि जिनको सबकुछ दिया वे नाराज हैं और जिनको कुछ नहीं दिया वे साथ में हैं, इसे इंसानियत कहते हैं. Uddhav Thakrey Regions News
ठाकरे ने कहा, 'राज्यपाल का आभार है कि उन्होंने तुरंत बहुमत सिद्ध करने को कहा.राज्यपाल ने विधायकों की MLC वाली लिस्ट याद रखी होती तो अच्छा रहता. बागी विधायकों का जिक्र कर उन्होंने कहा कि सूरत जाकर बोलने की अपेक्षा सामने से बोलते तो अच्छा रहता. Uddhav Thkarey Istifa
उद्धव ने कहा-"मुझे सीएम पद छोड़ने का दुख नहीं है.मैं विधान परिषद की सदस्यता भी छोड़ रहा हूं और शिवसेना भवन में बैठूंगा"