सुर कोकिला लता मंगेशकर को श्रद्धांजलि देने से पहले सच्चाई जान लें..!
- By युगान्तर प्रवाह संवाददाता
- Published 14 Nov 2019 12:00 AM
- Updated 16 Mar 2023 10:18 PM
स्वर कोकिला लता मंगेशकर को लेकर गुरुवार रात एक ख़बर देखते ही देखते वायरल हो गई..यह ख़बर पूरी तरह से अफवाह है...जान ले क्या है पूरा मामला..?
डेस्क:बीते सोमवार के दिन से लता मंगेशकर अपनी बीमारी के चलते मुंबई के एक निजी अस्पताल में भर्ती हैं।जहां उनको वेंटिलेटर पर रखा गया है।लेक़िन गुरुवार को इलाज कर रही डॉक्टरों की टीम ने बताया कि उनकी हालत में धीरे धीरे सुधार हो रहा है।
ये भी पढ़े-लता मंगेशकर तीन दिनों से अस्पताल में भर्ती..अब आया डॉक्टरों का यह बयान..!
इस बीच रात होते होते सोशल मीडिया पर सुर कोकिला लता मंगेशकर की मौत को लेकर पोस्ट वायरल होने लगीं।लोग उन्हें पोस्ट लिख लिखकर श्रद्धांजलि देने लगे।
न्यूज़ एजेंसी एएनआई के मुताबिक परिजनों ने बताया है कि लता जी अस्पताल में भर्ती हैं।लेक़िन उनकी हालत में धीरे धीरे सुधार हो रहा है।परिजनों ने लोगों से अपील की है कि कृपया वह लता जी के बारे में झूठी अफवाहें न फैलाएं।