Sharad Yadav Death News : पूर्व जेडीयू अध्यक्ष शरद यादव का निधन
- By युगान्तर प्रवाह संवाददाता
- Published 12 Jan 2023 11:43 PM
- Updated 25 May 2023 10:20 AM
जेडीयू पार्टी के पूर्व अध्यक्ष शरद यादव का गुरुवार रात निधन हो गया है, उनकी पुत्री ने ट्वीट कर पिता के निधन की खबर दी है.
Sharad Yadav Death News : देश के वरिष्ठ नेता जनता दल ( यू )के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव का गुरुवार रात 75 वर्ष की अवस्था में निधन हो गया. बताया जा रहा है कि पिछले कुछ दिनों से उनकी तबियत खराब चल रही थी उन्हें गुरुग्राम के फोर्टिस हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था, वहीं उन्होंने गुरुवार रात क़रीब 10 बजे अंतिम सांस ली.शरद यादव के निधन की खबर उनकी बेटी शुभाषनी यादव ने ट्वीट के जरिए दी.
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शरद यादव के निधन पर दुख जताया.पीएम मोदी ने ट्वीट किया, 'शरद यादव जी के निधन से बहुत दुख हुआ.अपने लंबे सार्वजनिक जीवन में उन्होंने खुद को सांसद और मंत्री के रूप में प्रतिष्ठित किया.वे डॉ. लोहिया के आदर्शों से काफी प्रभावित थे. मैं हमेशा हमारी बातचीत को संजो कर रखूंगा.उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति संवेदनाएं. ओम शांति.'
पीएम मोदी के अलावा बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव सहित देश के नेताओं द्वारा उनके निधन पर शोक संवेदना व्यक्त करने का सिलसिला जारी है.
ये भी पढ़ें- Diet in Winter : ठंड के मौसम में जरूर खानी चाहिए ये 5 चीजें नहीं लगेगी सर्दी