Satish Chandra Mishra:जल्द ही बसपा से अलग हो जाएंगे सतीश चंद्र मिश्रा
- By युगान्तर प्रवाह संवाददाता
- Published 09 Jun 2022 11:45 AM
- Updated 14 Sep 2023 02:02 PM
मायावती की पार्टी बसपा के राष्ट्रीय महासचिव औऱ पार्टी में नम्बर दो की हैसियत रखने वाले सतीश चंद्र मिश्रा जल्द ही बसपा को अलविदा कहने वाले हैं.इसकी पुख़्ता जानकारी अब सामने गई है. पढ़ें युगान्तर प्रवाह की रिपोर्ट.. Satish Chandra Mishra Latest News
Lucknow: विधानसभा चुनाव 2017 औऱ 2022 में मिली करारी हार के बाद बहुजन समाज पार्टी में बड़े बदलाव की तैयारी चल रही है.मायावती ने नए सिरे से संगठन में बड़े फ़ेरबदल के संकेत दिए हैं.बसपा के राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्र अब तक पार्टी में नम्बर दो की हैसियत वाले नेता माने जाते रहें हैं.मायावती ने भी उन्हें पूरी छूट दे रखी थी.लेकिन अब ऐसा लग रहा है कि शायद सतीश मिश्र की पार्टी से विदाई की बेला आ गई है.
रामपुर औऱ आजमगढ़ में लोकसभा का उपचुनाव होना है. बसपा केवल आजमगढ़ में चुनाव लड़ रही है. पार्टी ने इस चुनाव के लिए 40 स्टार प्रचारको की लिस्ट जारी की है. जिसमें सतीश चंद्र मिश्रा का नाम नहीं है. ऐसा पहली बार हुआ है जब बसपा की स्टार प्रचारकों की लिस्ट से सतीश मिश्रा का नाम ग़ायब है.
नकुल दुबे के निष्कासन से तय हो गया था सतीश चंद्र मिश्र का भविष्य..
विधानसभा चुनाव 2022 में सतीश चंद्र ने बसपा सुप्रीमो मायावती से ज़्यादा चुनावी रैलियां की. पूरे चुनाव को उन्होंने पार्टी की तरफ़ से लीड किया लेकिन पार्टी को सफलता तो दूर की बात बसपा अपने सबसे बुरे दौर में पहुँच गई.पार्टी को विधानसभा में मात्र एक सीट मिली.जिसके बाद पार्टी के भीतर ही सतीश चंद्र मिश्रा के विरोध में स्वर उठने लगे.औऱ कुछ महीनों पहले बसपा के कद्दावर नेता रहे पूर्व मंत्री नकुल दुबे को बसपा सुप्रीमो मायावती ने पार्टी से निकाल दिया.
नकुल दुबे का पार्टी से निकाला जाना इस लिए भी चौंकाने वाला था क्योंकि वह सतीश चंद्र मिश्रा के सबसे भरोसेमंद साथियों में से एक थे.नकुल दुबे के निष्कासन के बाद सतीश मिश्रा ने भी पार्टी से किनारा कर लिया.
हालांकि अब तक उन्होंने पार्टी नहीं छोड़ी औऱ न ही बसपा की तरफ़ से उनके निकाले जाने की कोई सूचना है.फ़िलहाल वह बसपा में ही हैं.लेकिन ऐसे कयास लगाए जा रहें हैं कि वह जल्द ही बसपा का दामन छोड़ सकते हैं.
ये भी पढ़ें- IAS Vishak Ji Iyer:कौन हैं आईएएस विशाख जी अय्यर जिन्हें सीएम योगी ने दोबारा बना दिया कानपुर का डीएम