×
विज्ञापन

Mulayam Singh Supporter Death : मुलायम सिंह की मौत बर्दाश्त न कर सका कानपुर का समर्थक, नदी में कूद दे दी जान

विज्ञापन

सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव का मंगलवार को लाखों समर्थकों की उपस्थिति में सैफई में अंतिम संस्कार हो गया. उनके प्रशसंक मौत से काफ़ी दुःखी हैं, लेकिन किस क़दर दुःखी हैं इसका अंदाजा कानपुर की इस घटना से लगाया जा सकता है, जहां एक सपोर्टर ने नदी में कूद कर जान दे दी. Kanpur Mulayam Singh Yadav Supporter Suicide News

Kanpur News : मुलायम सिंह यादव की मौत की ख़बर से पूरे देश में शोक की लहर है, सभी दलों के राजनेताओं से लेकर आम आदमी तक मुलायम की मौत को भारतीय राजनीति की अपूर्णीय क्षति बता रहा है, वहीं समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता, प्रशसंक, सपोर्टर्स भी बेहद ग़मगीन नज़र आ रहे हैं. सोमवार सुबह मेदांता अस्पताल में मुलायम सिंह की मृत्यु हुई थी, मंगलवार को सैफई में अंतिम संस्कार हुआ. लाखों लोग 'नेताजी' की अंतिम यात्रा में शामिल हुए थे. Mulayam Supporter Rajesh Yadav Death News

विज्ञापन
विज्ञापन

लेकिन कानपुर से अब एक ऐसी ख़बर आई जिसने सभी को हैरान कर दिया है. दरअसल कथित तौर पर एक अधेड़ उम्र के व्यक्ति ने मुलायम सिंह की मौत से दुखी होकर पांडु नदी में कूदकर अपनी जान दे दी है. 

जानकारी के अनुसार बर्रा के मर्दनपुर निवासी राजेश कुमार यादव (50) इस्पात नगर में मजदूरी करता था. काम से वापस घर आते वक्त सोमवार को उन्हें मुलायम सिंह यादव के निधन की बात पता चली.

इसपर वह बौखला गया और गांव के पास पहुंचते ही शोर मचाते हुए कहने लगा कि जब नेताजी नहीं रहे तो अब मैं जीकर क्या करूंगा.इसके बाद एकता पार्क के पास पांडु नदी में छलांग लगा दी. राजेश यादव की मौत के बाद पत्नी रामरती और चार नाबालिग बेटियां ममता, ललिता, सरिता और आरूषी का हाल बेहाल है.

ये भी पढ़ें- Health News In Hindi : अचानक हो रही मौतों के पीछे की क्या है वजह, 40 दिनों में 7 मौतें, अचानक गिरे औऱ फिर नहीं उठे

ये भी पढ़ें- Mulayam Singh Yadav के निधन पर सीएम योगी ने की ये प्रमुख घोषणाएं

ये भी पढ़ें- Sadhvi Niranjan Jyoti : मुलायम सिंह यादव के अंतिम संस्कार में पहुँचीं केंद्रीय मंत्री निरंजन ज्योति घायल


युगान्तर प्रवाह एक निष्पक्ष पत्रकारिता का संस्थान है इसे बचाए रखने के लिए हमारा सहयोग करें। पेमेंट करने के लिए वेबसाइट में दी गई यूपीआई आईडी को कॉपी करें।