×
विज्ञापन

Rajasthan News : अंजू के बाद राजस्थान की दीपिका भी अब !

विज्ञापन

पाकिस्तान की सीमा हैदर और भारत की अंजू का मामला अभी ठंडा भी नहीं हुआ कि अब राजस्थान के डूंगरपुर में रहने वाली दो बच्चों की माँ दीपिका अपने प्रेमी के साथ कुवैत भाग गयी.मुंबई में नौकरी करने वाले पति को दीपिका ने जब बुर्के वाली तस्वीर भेजी तो वह हैरान हो गया. वह डूंगरपुर पहुंचा और मामले की शिकायत थाने में की है.

हाइलाइट्स

अंजू के बाद अब राजस्थान के डूंगरपुर की दीपिका भी भागी प्रेमी के साथ

पति का आरोप 10 जुलाई को अस्पताल कहकर निकली तबसे लापता,फोंन पर बुर्के वाली भेजी विशेष समुदाय के युवक
युवक गुजरात का रहने वाला बताया जा रहा, दोनों के कुवैत जाने की सूचना

Rajasthan's Deepika eloped with her lover : राजस्थान की अंजू के बाद अब डूंगरपुर की दीपिका भी विशेष समुदाय प्रेमी के साथ नौ दो गयारह हो गई.बताया जा रहा कि वह भी अपने प्यार के लिए प्रेमी के साथ कुवैत चली गई है.यह महिला भी एक माँ है और पत्नी ,आखिरकार यह हो क्या रहा है.क्या समय आ गया है मतलब शादीशुदा और बच्चों के बाद भी इस तरह की हरकत महिलाओं की सामने आ रही है.आख़िर उस पति और बच्चों पर क्या बीत रही होगी.फिलहाल अबतक यह तय नहीं हुआ है कि वो कुवैत में ही है.जिसपर परिजनों की शिकायत के बाद पुलिस जांच कर रही है.

विज्ञापन
विज्ञापन

दीपिका पति और दो बच्चो को छोड़ भागी प्रेमी के साथ

राजस्थान के डूंगरपुर में रहने वाली दीपिका अपने दो बच्चों को छोड़कर प्रेमी के साथ कुवैत भाग गयी. जब दीपिका ने बुर्के वाली तस्वीर प्रेमी के साथ पति मुकेश को भेजी, तो सन्न रह गया.उसने थाने में शिकायत की है.आरोप है घर से दीपिका गहने,जेवर और रुपये भी ले गयी.जिसके बाद पुलिस हर पहलू पर गम्भीरता से जांच कर रही है.

दीपिका ने बुर्के में प्रेमी संग शेयर की पति को तस्वीर

बताया जा रहा कि मुकेश की शादी दीपिका से 14 वर्ष पहले हुई थी. मुकेश मुम्बई में नौकरी करता है,दो बच्चे भी है.10 जुलाई को दीपिका घर से अस्पताल कहकर निकली थी,तबसे वह लापता हो गई. जिसकी गुमशुदगी भी दर्ज कराई थी.मुकेश की दीपिका से फोन पर 12 अगस्त को बात हुई थी. जिसमें उसने तबियत ठीक न होने की बात बताई थी. मुकेश के पास 13 अगस्त को व्हाट्सएप कॉल आई, जिसमें दीपिका ने जो कहा वह हैरान कर देने वाला था.उसने कहा कि मुझसे बहुत परेशान रहते हो, इस लिए मैं बाहर आ गई हूं.मुकेश आनन फानन में डूंगरपुर आ गया. कुछ देर बाद उसके फोंन पर दीपिका की एक युवक के साथ फोटो आयी जिसमे वह बुर्का पहने हुई थी..यह देख मुकेश दंग रह गया.उसे घर मे जेवरात भी गायब मिले.

पति मुकेश के आरोपों की पुलिस जुटी जांच में

बताया जा रहा कि युवक गुजरात के नवाज नगर का रहने वाला इरफान हैदर है.मुकेश ने कुछ लोगों के साथ मिलकर पुलिस से शिकायत की.मुकेश ने पुलिस को बताया कि इरफान हैदर नाम के शख्स ने अपना धर्म छुपाकर उसकी पत्नी को बहलाकर उसका धर्म परिवर्तन करवाया और उसे लेकर भाग गया. मुकेश का आरोप है कि दीपिका घर से गहने,जेवर और नगदी लेकर गायब है. वहीं इस मामले में पुलिस ने बताया कि महिला की गुमशुदगी का केस दर्ज किया गया है. पुलिस लव जिहाद के आरोपों की जांच कर रही है.कुवैत जाने की बात सामने आ रही है जांच की जा रही है.

विज्ञापन
विज्ञापन

ये भी पढ़ें- Pm Statement Reactions : नरेंद्र मोदी के बयान पर INDIA का पलटवार, खड़गे बोले-झंडा जरूर फहराएंगे लेकिन घर से

ये भी पढ़ें- Akshay Kumar Citizenship: खिलाड़ियों के खिलाड़ी अक्षय कुमार को मिली भारत की नागरिकता ! कहा-दिल और सिटीजेनशिप दोनों हिंदुस्तानी

ये भी पढ़ें- Independence Day 2023 : स्वतंत्रता दिवस पर सीएम Yogi Adityanath ने किया ध्वजारोहण ! देश को आज़ादी दिलाने वाले वीरों को किया नमन


युगान्तर प्रवाह एक निष्पक्ष पत्रकारिता का संस्थान है इसे बचाए रखने के लिए हमारा सहयोग करें। पेमेंट करने के लिए वेबसाइट में दी गई यूपीआई आईडी को कॉपी करें।