IYC Srinivas BV: श्रीनिवास से दिल्ली पुलिस की पूछताछ Congress ने कहा बचाने वाला हमेशा मारने वाले से बड़ा होता है।
इंडियन यूथ कांग्रेस (Indian Youth Congress)के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी (IYS Srinivas BV)से दिल्ली पुलिस की पूछताछ के बाद बवाल हो गया। कांग्रेसी नेताओं ने भाजपाइयों पर करारा तंज कसना शुरू कर दिया। और ट्विटर सहित सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर #IStandWithIYC ट्रेंड करने लगा।पढ़ें क्या कहा Congress के दिग्गज नेताओं ने (Delhi Police Quizzes IYC President Srinivas BV Covid Relief Distribution)

IYC Srinivas BV: दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच टीम का इंडियन यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी से शुक्रवार को पूछताछ के बाद कांग्रेसी खेमें में बवाल मच गया। कांग्रेस के दिग्गज नेताओं सहित राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi)ने मोदी सरकार पर जमकर वार किया सोशल मीडिया में #IStandWithIYC ट्रेंड करने लगा। (Delhi Police Quizzes IYC President Srinivas BV Covid Relief Distribution)
Rahul Gandhi ने ट्विटर में SrinivasBV का समर्थन करते हुए लिखते हैं कि बचाने वाला हमेशा मारने वाले से बड़ा होता है। वहीं Priyanka Gandhi लिखतीं हैं कि जब हॉस्पिटल बेड, दवाइयों, ऑक्सीजन आदि की कमी से लोगों की जान जा रही है, उस समय चुपचाप हाथ पर हाथ धरे बैठे रहना अपराध है। मुश्किल समय में मदद करना हमारा धर्म है और यही देश की विचारधारा है। मुझे गर्व है अपने युवा संगठन पर जो दिन- रात इस काम को कर रहा है और करता रहेगा। (Delhi Police Quizzes IYC President Srinivas BV Covid Relief Distribution)
सोशल मीडिया पर टिप्पणी करते हुऐ कांग्रेसी नेता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा।
रणदीप सिंह सुरजेवाला कहते हैं कि आज इस देश के हर व्यक्ति को निर्णय करना पड़ेगा कि क्या मुसीबत में ऑक्सीजन पहुंचाना अपराध है, क्या रेमडेसिविर इंजेक्शन लेने में मरते हुए व्यक्ति की मदद करना अपराध है, क्या दवाई पहुंचाना अपराध है। लगता है नरेंद्र मोदी ने कहा है कि हां, ये अपराध है।
गौरतलब है कि दिल्ली पुलिस ने श्रीनिवास बीवी से फोन पर बात की शुक्रवार दोपहर उनके कार्यालय पहुँची जानकारी के मुताबिक पुलिस ने Shrinivas BV से पूछा कि आप ये सब कैसे करते हो उनका मतलब कोविड 19 में इस्तेमाल होने वाले इंजेक्शन और वितरण सामग्री से था। जिसमें कालाबाजारी की शंका से पुलिस कार्यालय पहुँची थी। हालांकि दिल्ली पुलिस ने कहा कि हाईकोर्ट ने इस तरह के काम करने वाले सभी नेताओं से सवाल करने को कहा है।(Delhi Police Quizzes IYC President Srinivas BV Covid Relief Distribution)