×
विज्ञापन

Neha Singh Rathore Trolls:शादी के बाद जमकर ट्रोल हो रहीं हैं नेहा सिंह राठौर

विज्ञापन

भोजपुरी सिंगर नेहा सिंह राठौर ने बीते 21 जून को लखनऊ में शादी कर ली है.शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद लोग उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं.क्या है इस ट्रोलिंग की वज़ह आइए जानते हैं. Neha Singh Rathore UP Me Ka Ba Singer Troll After marriage

Neha Singh Rathore Latest News:यूपी विधानसभा चुनावों के दौरान राजनेताओं से इतर जो नाम सोशल मीडिया में सबसे ज़्यादा चर्चा में रहा वह है नेहा सिंह राठौर का नाम.

पेशे से भोजपुरी गीतकार औऱ गायिका नेहा सिंह ने चुनावो के दौरान 'यूपी में का बा' गाना गाकर खूब सुर्खियां बटोरी थीं. दरअसल इस गीत के ज़रिए नेहा सिंह ने योगी सरकार पर जमकर हमला बोला था. जिसके चलते विपक्षी दलों के नेताओं ने इस गीत के माध्यम से भी सत्ताधारी दल बीजेपी पर हमला बोला था. व्यंगात्मक शैली में लिखे गए इस गीत को पूरे देश में सुना गया था. Neha Singh Rathore Latest News 

नेहा सिंह राठौर हो रहीं हैं ट्रोल.. 

'यूपी में का बा' गाने वाली नेहा सिंह राठौर ने बीते 21 जून को यूपी के अंबेडकर नगर निवासी हिमांशू सिंह से लखनऊ में शादी की है. शादी की तस्वीरें इंटरनेट में वायरल होने के बाद नेहा ट्रोल्स के निशाने पर आ गईं हैं. लोग फ़ोटो पर कमेंट कर कर के लिख रहे हैं कि 'यूपी में ससुराल बा', 'यूपी में तोहार भतार बा', 'यूपी में सब बा' तरह के कई कमेंट से लोग नेहा सिंह को ट्रोल कर रहे हैं. हालांकि नेहा सिंह ने इन ट्रोल्स को कोई जवाब नहीं दिया है. Neha Singh Rathore Trolls

ये भी पढ़ें- Neha Singh Rathore Marriage: यूपी में का बा गाने वाली नेहा सिंह राठौर ने लखनऊ में की शादी

ये भी पढ़ें- Pammi Pahalwan Hot Photos: आश्रम वाली पम्मी पहलवान असल जिंदगी में बेहद हॉट एंड स्टाइलिश फ़ोटो देख नहीं होगा यक़ीन


युगान्तर प्रवाह एक निष्पक्ष पत्रकारिता का संस्थान है इसे बचाए रखने के लिए हमारा सहयोग करें। पेमेंट करने के लिए वेबसाइट में दी गई यूपीआई आईडी को कॉपी करें।