×
विज्ञापन

राजनीति:कांग्रेस ने जारी की उम्मीदवारों की आठवीं लिस्ट..मथुरा से प्रत्याशी घोषित।

विज्ञापन

देर रात कांग्रेस ने उम्मीदवारों की आठवीं सूची जारी कर दी..मथुरा की सीट को लेकर चल रहे क़यास भी इस सूची जारी होने के बाद समाप्त हो गए..पढ़े युगान्तर प्रवाह की एक रिपोर्ट।

राजनीति: कांग्रेस ने शनिवार देर रात प्रत्यासियो की आठवीं सूची जारी कर दी है,इस सूची में कर्नाटक, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेश सहित उत्तराखंड व महाराष्ट्र की एक सीट पर प्रत्याशी घोषित किए गए हैं।इस सूची में अलग अलग प्रदेशों के कुल 38 नाम है।इस लिस्ट के बाद अब तक कांग्रेस  पूरे देश मे कुल 218 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर चुकी है।

सूची में यूपी की तीन और सीटों पर नामो का ऐलान हो गया,सबसे ज्यादा चर्चा जिस सीट को लेकर हो रही थी वह हेमामालिनी के सांसदीय वाली सीट मथुरा की थी जिसको लेकर ये कयास लगाए जा रहे थे कि शायद डांस सुपरस्टार सपना चौधरी मथुरा से कांग्रेस के टिकट पर ड्रीम गर्ल को टक्कर दे। पर कांग्रेस ने मथुरा से हेमामालिनी को टक्कर देने के लिए महेश पाठक को चुनावी मैदान में उतारा है। वहीं अमरोहा की सीट से राशिद अल्वी चुनावी मैदान में है।


युगान्तर प्रवाह एक निष्पक्ष पत्रकारिता का संस्थान है इसे बचाए रखने के लिए हमारा सहयोग करें। पेमेंट करने के लिए वेबसाइट में दी गई यूपीआई आईडी को कॉपी करें।