Mahoba Triple Murder : खाने में कम नमक और पतली सब्जी देख सनक गया पति,पत्नी समेत दो बेटियों की कर दी नृशंस हत्या
- By युगान्तर प्रवाह संवाददाता
- Published 18 Jul 2023 07:04 PM
- Updated 31 Jul 2023 03:48 PM
यूपी के महोबा से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है.यहां एक युवक ने खाने में आये दिन कमी के चलते पत्नी से नाराजगी जताते हुए अपना आपा खो दिया और पत्नी समेत दो पुत्रियों की ईंटों से कूच कर नृशंस हत्या कर फरार हो गया.सूचना पर एसपी महोबा समेत फारेंसिक टीम ने जानकारी जुटाते हुए शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया और आरोपित को गिरफ़्तार कर लिया है.
हाइलाइट्स
महोबा में सनकी युवक ने पत्नी व दो बेटियों की कर दी नृशंस हत्या
खाने में कमी निकालने को लेकर पत्नी से होता था विवाद,कर डाली ऐसी हरकत
पुलिस ने आरोपी पति को किया गिरफ्तार
Crazy man killed wife and two daughters : खाने में कमी निकालने के बाद क्या कोई किसी की जान ले सकता है. सुन कर माथा चकरा जाएगा. महोबा में एक सनकी शख्स ने खाने में क्या कमी निकाली तो पत्नी से विवाद शुरू हो गया और फिर युवक ने पत्नी की धारदार हथियार व ईंट से कूचकर हत्या कर दी.बीच बचाव में दो बेटियों को भी सनकी शख्स ने नहीं छोड़ा और बेटियों की भी नृशंस हत्या कर दी.
आये दिन खाने को लेकर होता रहता था दम्पति में विवाद
महोबा के समद नगर इलाके में उस वक्त हड़कम्प मच गया जब सनकी शख्स ने मामूली विवाद में पत्नी व दो बेटियों की निर्मम हत्या कर दी. बताया जा रहा यहां रहने वाला देवेंद्र विश्वकर्मा नशे का आदि था.घर मे अक्सर पत्नी से छोटी-छोटी बातों पर झगड़ा हुआ करता था. मतलब झगड़ा ऐसा की कोई यकीन न करे कभी पतली दाल को लेकर विवाद तो कभी खाने में कमी को लेकर पत्नी से विवाद होता रहता था.
नशे में खोया शख्श ने आपा और खेल डाला खूनी खेल
बताया जा रहा कि देर रात देवेंद्र नशे में घर आया और खाना मांगा और फिर पतली दाल और कम नमक व सब्जी देख रोज की तरह पत्नी से विवाद शुरु हो गया.इस दौरान देवेंद्र ने नशे में आपा खो डाला.और उसने पहले अपनी पत्नी की ईंट से कूचकर हत्या की .बीच बचाव में आई दो बेटियां पर भी रहम नहीं आया और उनकी भी इंटो से कूचकर निर्मम हत्या कर दी. मेन गेट का ताला डालकर फरार हो गया.इलाकाई लोगों की सूचना पर एसपी महोबा अपर्णा गुप्ता समेत फोर्स पहुंचा और घटना की जानकारी जुटाई.
हत्यारोपित को किया गिरफ्तार
पुलिस ने तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. उधर हत्यारे की गिरफ्तारी को लेकर एसपी महोबा ने टीम का गठन कर दिया.पुलिस की टीम ने घटना के 24 घण्टे से पहले ही आरोपित देवेंद्र की गिरफ्तारी कर ली और उस पर विधिक कार्यवाई करते हुए जेल भेज दिया है.
ये भी पढ़ें- Road accident In Saharanpur : देहरादून-अंबाला हाइवे पर ट्रक की टक्कर से लगी भीषण आग, कार सवार चार की मौत
ये भी पढ़ें- Opposition Party Meeting : लोकसभा चुनाव 2024 में अब INDIA वर्सेज NDA