पाँच जून चन्द्रग्रहण:इन राशियों पर पड़ेगा ग्रहण का बुरा असर..रहें सावधान..!
- By युगान्तर प्रवाह संवाददाता
- Published 04 Jun 2020 01:30 PM
- Updated 30 Jul 2023 11:23 PM
पाँच जून को चंद्रग्रहण पड़ने वाला है।जिसका असर कुछ राशियों पर पड़ेगा..पढ़े युगान्तर प्रवाह की ये रिपोर्ट।
डेस्क:पाँच जून को पड़ने वाले चंद्रग्रहण को लेकर ज्योतिषाचार्यो ने कुछ राशियों के लोगों को सावधान रहने की सलाह दी है।वैसे तो ये चंद्रग्रहण उपच्छाया चंद्र ग्रहण होगा, जो वृश्चिक राशि में लगेगा।
ये ग्रहण भारत में मान्य नहीं होगा।इसका सीधा असर भी भारत में नहीं पड़ेगा लेकिन राशियों पर जरूर इसका असर देखने को मिलेगा।यहां सूतक काल भी नहीं माना जाएगा।चंद्र ग्रहण 5 जून को रात 11 बजकर 11 मिनट से शुरू होगा जो देर रात 2 बजकर 34 मिनट पर समाप्त होगा।
इन राशियों के लोग रहें सावधान..
मेष:इस ग्रहण की वजह से थोड़ी बहुत मानसिक परेशानी हो सकती है। नौकरी और धन के मामलों में समस्या आ सकती है। यदि किसी को कर्ज देने वाले हैं तो सोच समझकर ही फैसला लें।इसके लिए ग्रहण के दौरान लक्ष्मी नारायण के मंत्रों का जाप करें।
वृषभ:थोड़ी बहुत शादी में दिक्कत आ सकती है।धन के मामले में सावधान रहने की जरूरत है।आर्थिक नुकसान होने के योग बन रहे हैं।ऊं नमो भगवते वासुदेवाय नमः के मंत्रों का जाप करें।
मिथुन:नौकरी और सेहत की समस्या आ सकती है।धन के लेन-देन में सावधानी बरतने की आवश्यकता है। ऊँ क्लीं कृष्णाय नमः का 108 बार जाप करें।
कर्क:प्यार के मामले में अड़चन आ सकती है।धन और करियर के लिए सही समय नहीं है।ऊं नमो भगवते वासुदेवाय नमः के मंत्रों का जाप करें।