×
विज्ञापन

Lucknow Hanuman Mandir: यूपी में सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश!.तौफीक ने लेटे हनुमान मंदिर में की तोड़फोड़

विज्ञापन

उत्तर प्रदेश (uttar pradesh) के लखनऊ (lucknow) में शिवा बनकर लेटे हनुमान मंदिर (lete hanuman mandir) पहुंचे तौफीक (taufeeq) ने मूर्तियों को किया खंडित धर्मध्वज से की छेड़छाड़.क्या यूपी में सौहार्द बिगाड़ने की हो रही कोशिश. पढ़े युगान्तर प्रवाह की एक रिपोर्ट (Uttar Pradesh Lucknow Late Hanuman Mandir Temple Today News In Hindi)

Lucknow Hanuman Mandir News In Hindi: उत्तर प्रदेश (uttar pradesh) के लखनऊ (lucknow) में शिवा बनकर लेटे हनुमान मंदिर (lete hanuman mandir) पहुंचे तौफीक (taufeeq) ने मूर्तियों को खंडित कर धर्मध्वज से भी की छेड़छाड़. मामला चौक थाना क्षेत्र के लेटे हनुमान मंदिर का हैं जहां बुधवार देर रात नशे की हालत में शिवा बनकर मंदिर पहुंचे तौफ़ीक (Taufeeq) ने हनुमान जी के साथ-साथ शनिदेव की प्रतिमा को खंडित कर दिया. देखते ही देखते मंदिर परिसर में पहुंचीं भीड़ ने युवक को जमकर मारा पीटा और पुलिस के हवाले कर दिया (Lucknow Hanuman Mandir News)

विज्ञापन
विज्ञापन

शिवा बनकर कैसे पहुंचा तौफ़ीक?(Lucknow Hanuman Mandir News)

लखनऊ के लेटे हनुमान मंदिर में बुधवार देर रात दर्शन के लिए पहुंचा. सामने का दरवाजा बंद था तो वह हनुमान जी के गर्भगृह के रास्ते अंदर पहुंच गया. रास्ते में मुख्य पुजारी अमित मिश्रा ने जब उसका नाम पूछा तो उसने अपना नाम शिवा बताया (Lucknow Hanuman Mandir) लेटे हनुमान जी (Lete hanuman ji) के पास पहुंचने पर एक अन्य पुजारी ने उसे तिलक लगाकर और तौफीक ने जय श्री राम का नारा लगाया.

मंदिर परिसर की अन्य प्रतिमाओं के पास पहुंचने पर उसने ईंट से हनुमान जी और शनिदेव की प्रतिमा को खंडित कर दिया और परिसर में लगे धर्मध्वज के साथ छेड़छाड़ की. बताया जा रहा है कि ये देखकर परिसर के अंदर खड़े कई लोगों ने उसे पकड़ लिया और फिर देखते ही देखते बढ़ी भीड़ ने तौफीक की जमकर पिटाई कर दी. जानकारी होने पर मंदिर के अध्यक्ष डा.विवेक तांगड़ी मंदिर पहुंचे और उन्होंने पुलिस को इसकी सूचना दी. मौके पर पहुंची चौक पुलिस ने उस युवक की गिरफ्तार कर थाने ले गई. (Lucknow Hanuman Mandir News)

बताया जा रहा है की तौफीक इतना नशे में था की वह रात को अपना नाम भी नहीं बता पा रहा था. गुरुवार सुबह पुलिस की पूछताछ में उसने अपना नाम तौफीक बताया. एडीसीपी ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि सभी पहलुओं की जांच कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. (Lucknow Hanuman Mandir News)

ये भी पढ़ें- UP Road Accident News: यूपी के गाजीपुर में बड़ा सड़क हादसा, तीन लोगों की मौके पर मौत

ये भी पढ़ें- Indian Railways Toilet News: गज़ब हो गया पेशाब करने पर IRCTC ने GST सहित वसूले 112 रुपए

ये भी पढ़ें- डिप्टी सीएम Keshav Maurya का दौरा बाँदा में रात्रि प्रवास कर पहुँचेंगे फतेहपुर जानें पूरा कार्यक्रम


युगान्तर प्रवाह एक निष्पक्ष पत्रकारिता का संस्थान है इसे बचाए रखने के लिए हमारा सहयोग करें। पेमेंट करने के लिए वेबसाइट में दी गई यूपीआई आईडी को कॉपी करें।