Anil Deshmukh:महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख का इस्तीफा.सीबीआई करेगी जांच।
- By युगान्तर प्रवाह संवाददाता
- Published 05 Apr 2021 04:43 PM
- Updated 22 Mar 2023 11:26 PM
मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह(Parambir singh police) की हाईकोर्ट में याचिका पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख(Anil deshmukh) पर सीबीआई(CBI) जांच के आदेश दिए हैं।पढ़ें युगान्तर प्रवाह की एक रिपोर्ट..
मुंबई(Mumbai News):महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख(Anil Deshmukh)ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।सोमवार को बॉम्बे हाईकोर्ट ने मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह की याचिका पर सुनवाई करते हुए मामले में सीबीआई जांच के आदेश दे दिए है। परमबीर सिंह ने अपनी याचिका में देशमुख पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए थे।
ये भी पढ़ें- Corona Virus in Durg: दुर्ग में कोरोना का कहर शवों का अंतिम संस्कार करने के लिए श्मशान में नहीं है जगह।

अनिल देशमुख का त्यागपत्र
बॉम्बे हाईकोर्ट(Bombay High court)के आदेश के बाद गृहमंत्री ने अपनी नैतिक जिम्मेदारी समझते हुए अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। अनिल देशमुख(Anil Deshmukh)ने अपने ट्विटर अकाउंट में भी अपने त्यागपत्र को डाल कर इसकी जानकारी दी है। उद्धव सरकार में अल्पसंख्यक मंत्री और एनसीपी नेता नवाब मलिक ने भी इसकी पुष्टि करते हुए बताया है कि देशमुख(Anil Deshmukh)ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को अपना त्यागपत्र दे दिया है लेकिन उन्होंने उसे अभी स्वीकार नहीं किया है। आपको बतादें कि परमबीर सिंह(Parmbir Singh)का तबादला कर देने के बाद उन्होंने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को पत्र लिखकर आरोप लगाया था कि गृहमंत्री अनिल देशमुख(Anil Deshmukh)ने सीनियर पुलिस अधिकारियों को हर महीने सौ करोड़ रुपये की उगाही करने का टार्गेट दिया था।