हैदराबाद निकाय चुनाव में ओवैशी को झटका.बीजेपी को फ़ायदा..TRS नम्बर 1.!
- By युगान्तर प्रवाह संवाददाता
- Published 04 Dec 2020 03:24 PM
- Updated 10 Feb 2023 02:34 AM
हैदराबाद नगर निगम के चुनावों के परिणाम आज आ रहें हैं, वोटों की गिनती जारी है, अब तक के रुझानों में बीजेपी को पिछले चुनाव के मुकाबले इस बार कई गुना अधिक सीटें मिलने की उम्मीद है..पढ़ें पूरी खबर युगान्तर प्रवाह पर..
डेस्क:इस बार हैदराबाद के नगर निगम चुनावों पिछले चुनावों की अपेक्षा ख़ासा चर्चा में रहा।ओवैशी के गढ़ में सेंधमारी के लिए बीजेपी ने चुनाव प्रचार के दौरान पूरी ताकत झोंक दी थी।Hydrabad nagar nigam election 2020
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृह मंत्री अमित शाह, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ सहित बीजेपी के दर्जनों बड़े बड़े नेता चुनाव प्रचार करने के लिए उतरे थे।
150 सीटों में से करीब 143 सीटों के रूझानों में प्रदेश का सत्तारूढ़ दल टीआरएस 67 सीटों पर आगे चल रही है। ओवैसी की पार्टी AIMIM ने 35 सीटों पर बढ़त बनाये हुए है जबकि बीजेपी 37 सीटों पर आगे है। वहीं कांग्रेस सिर्फ 4 सीटों पर आगे है।Hydrabad nagar nigam result
2016 में हुए चुनावों की बात करें तो तब बीजेपी को मात्र चार सीटों पर ही जीत मिली थी।AIMIM को 44 औऱ टीआरएस को 99 सीटों पर जीत मिली थीं।