Honey Trap News : पुलिस अफसर हो जाएं सावधान ! कहीं 14 सुंदरियों ने आपको तो फ्रेंड रिक्वेस्ट नहीं भेजी

सावधान ज़रा इंटरनेट की इस दुनिया से अलर्ट रहने की जरूरत है .सोशल मीडिया साइट्स फेसबुक, वाट्सएप, इंस्टाग्राम, टेलीग्राम व अन्य सोशल मीडिया पर इस वक्त पाकिस्तानी इंटेलिजेंस ऑपरेटिव एक्टिव है. ये इंटेलिजेंस 14 सुंदर युवतियों की तस्वीरें साझा कर यूपी पुलिस के बड़े अफसरों व कर्मचारियों को व उनके परिवारों को हनी ट्रैप के जाल में फंसा रहे हैं.खास तौर पर यह इंटेलिजेंस पुलिस के बड़े अधिकारियों को टारगेट कर रहा है.
हाईलाइट्स
- पीआईओ की ये 14 सुंदर लड़कियां भारतीय अफसरों को कर रहीं टारगेट
- हनीट्रैप का बना रहीं शिकार,फ्रेंड रिक्वेस्ट भेज ऐसे फंसाती है मोह जाल में
- यूपी इंटेलीजेंस ने आईएसआई के हनी ट्रैप से बचने की दी है अफसरों को सलाह
PIO Making UP Police Officers Honey Trap : इंटरनेट की दुनिया का मोह जाल ऐसा है, आदमी सब कुछ छोड़कर इसी में डूबा रहता है.नतीजा कभी-कभी बड़ा खामियाजा भी भुगतना पड़ता है .आए दिन सोशल साइट्स पर हनी ट्रैप व साइबर क्राइम की घटनाएं सामने आती रहती है.कुछ इसी तरह का मोह जाल पाकिस्तानी इंटेलिजेंस ऑपरेटिव ने बनाया है.

पीआईओ ने चली ये चाल हनीट्रैप का बना रहा शिकार
यूपी इंटेलिजेंस ने सभी को अलर्ट रहने की दी सलाह
ये सुंदर लड़कियां पुलिस के बड़े अधिकारियों व कर्मचारियों को रिक्वेस्ट भेजी जाती है इसी के चलते यह लोग हनी ट्रैप का अधिकारियों व उनके परिवारों को शिकार बना रहे हैं.इंटेलिजेंस मुख्यालय मैं यूपी के सभी जिलों के पुलिस अधिकारियों को अलर्ट रहने को निर्देश दिए हैं.पीआईओ के निशाने पर उत्तर प्रदेश सहित अन्य राज्यों के पुलिस अधिकारी भी है.
स्पाइवेयर लिंक के जरिये मोबाइल व लैपटॉप का डेटा किया जाता हैक
आई एस आई के कॉल सेंटर में काम करने वाली लड़कियों को पीआईओ कहते हैं.जिन्हें हिंदी व अंग्रेजी बोलने की ट्रेनिंग दी जाती है.इतना ही नहीं स्पाइवेयर लिंक के जरिये उनके मोबाइल व लेपटॉप से डेटा हैक किया जाता है.
पाकिस्तानी इंटेलिजेंस ऑपरेटिव हनी ट्रैप की ये लड़कियां सोशल मीडिया पर फर्जी आईडी बनाकर फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजा करती है और जब रिक्वेस्ट को एक्सेप्ट कर लिया जाता है उसके बाद से यह लड़कियां एक्टिव होकर लोगों को मोह के जाल में फंसाना शुरू कर देती हैं.सुंदर लड़कियों की तस्वीर देख अक्सर लोग फंस जाते है.
फ्रेंड रिक्वेस्ट भेज करती हैं प्यार भरी बातें
जब फ्रेंड रिक्वेस्ट एक्सेप्ट हो जाती है फिर नजदीकियां बढ़ाने के लिए ये उनसे प्यार भरी बातें करती हैं और यहां तक कि शादी तक का झांसा देती हैं. नजदीकियां बढ़ने व चैटिंग या फोंन पर वीडियो कॉल के जरिये अश्लील बातें कर हनी ट्रैप का शिकार बनाती हैं. इनकी इंटेलिजेंस सभी बातों को रिकार्ड कर लेती है और फिर शुरू होता है इन्हें ठगना.यही नहीं भारतीय खुफिया एजेंसी की माने तो यह लड़कियां देश की सुरक्षा से जुड़े सीक्रेट डाक्यूमेंट्स की जानकारी भी ऐसे लोगों को जोड़कर टारगेट कर रही हैं.
यूपी इंटेलिजेंस ने आई एस आई के हनीट्रैप से बचने की सभी लोगों को सलाह दी है. जिस तरह से सोशल साइट्स पर ऐसी लड़कियां हनीट्रैप का अफसरों को शिकार बनाने का प्रयास कर रही है. जिसको लेकर सभी को अलर्ट रहने की आवश्यकता है .किसी भी अनजान लड़की की रिक्वेस्ट को स्वीकार ना करें.और थोड़ा दूरी बनाए रखें.