Ghaziabad Crime: नकाबपोश बदमाशों ने चैम्बर में घुसकर अधिवक्ता के कनपटी पर मार दी गोली, वकील की मौत से हड़कंप
- By युगान्तर प्रवाह संवाददाता
- Published 30 Aug 2023 07:48 PM
- Updated 18 Sep 2023 06:14 AM
गाजियाबाद के सिहानीगेट स्थित तहसील में दिनदहाड़े चैम्बर में घुसकर नकाबपोश अज्ञात हमलवारों ने खाना खा रहे वकील की गोली मारकर हत्या कर दी और तमंचा लहराते हुए फरार हो गए.सूचना पर अतिरिक्त पुलिस आयुक्त दिनेश कुमार पी समेत भारी पुलिस बल पहुँचा .मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है और हमलावरों की तलाश शुरू कर दी है.
हाइलाइट्स
गाजियाबाद के सिहानीगेट स्थित तहसील परिसर में ताबड़तोड़ फायरिंग से हड़कम्प
अपने चैम्बर में खाना खा रहे अधिवक्ता की अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर की हत्या
सीसीटीवी में दिखाई दिए नकाबपोश बदमाश,जांच में जुटी पुलिस
masked miscreants entered the chamber and shot dead : गाजियाबाद स्थित तहसील परिसर में अज्ञात हमलवारों द्वारा चेम्बर में घुसकर ताबड़तोड़ फायरिंग कर अधिवक्ता की हत्या कर दी जाती है.ऐसे में बड़ा सवाल यह भी है कि तहसील क्षेत्र में सुरक्षा के पुख़्ता इंतजाम होने के बाद भी आखिर चूक कैसे हो गई.इस घटना में हमलावर सीसीटीवी फुटेज में दिखाई दिए है.अब देखना यह होगा कि पुलिस वकील के हत्यारों को कबतक गिरफ्तार करती है.
तहसील परिसर में अधिवक्ता की गोली मारकर हत्या
बुधवार को गाजियाबाद के थाना सिहानीगेट क्षेत्र अंतर्गत तहसील परिसर ताबड़तोड़ फायरिंग से दहल उठा.यहां नकाबपोश अज्ञात बदमाशों ने खाना खा रहे वकील के चैम्बर में घुसकर अधिवक्ता मोनू चौधरी की कनपटी पर गोली मारकर हत्याकर दी और फरार हो गए.गोलियों की आवाज से तहसील परिसर में हड़कम्प मच गया.मौके पर भारी संख्या में अधिवक्ता इक्ट्ठा हो गए.और पुलिस को सूचना दी.
चैम्बर में खाना खा रहे थे वकील तभी कनपटी पर मार दी गोली
बताया जा रहा है कि, जिस वक्त हमलावर वकील मोनू चौधरी के चैंबर पर घुसे उस वक्त वे खाना खा रहे थे. फिर हमलावरों ने वकील के कनपटी पर सटा कर गोली मार दी.जिसमें मोनू चौधरी की मौके पर ही मौत हो गई.साथी अधिवक्ता के गोली लगने की सूचना पर तहसील परिसर में हड़कंप मच गया.सूचना पर एडिशनल सीपी दिनेश कुमार पी समेत भारी पुलिस बल पहुंचकर साक्ष्य जुटाए और मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है.
पुलिस को हाथ लगे सीसीटीवी फुटेज जांच में जुटी पुलिस
पुलिस को कुछ सीसीटीवी हाथ लगे हैं, जिसमें बाइक सवार दो नकाबपोश बदमाश दिखाई दे रहे हैं. पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है. एडिशनल सीपी ने कहा कि इस हत्याकांड के पीछे आखिर क्या वजह है,इसकी जांच और तफ्तीश की जा रही है.ये भी सामने आया है कि अधिवक्ता मोनू चौधरी तहसील बार एसोसिएशन का चुनाव लड़ चुके हैं.फिलहाल पुलिस हर एंगल को खंगाल कर जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें- Fatehpur News: फतेहपुर में प्रशासन ने गज़ब कर दिया ! आज़ादी के वीर सपूत की जगह शिलापट्ट में फर्जीनाम