×
विज्ञापन

Nepal Plane Crash में यूपी के चार दोस्तों की मौत, हादसे के वक्त थे फेसबुक Live

विज्ञापन

रविवार को नेपाल में हुए विमान हादसे में प्लेन में सवार सभी 72 लोगों की मौत हो गई, मरने वालों में भारत के पाँच लोग शामिल थे, ये सभी उत्तर प्रदेश के रहने वाले थे, इनमें से चार गाजीपुर ज़िले के चार दोस्त थे औऱ पांचवा भी यूपी के किसी ज़िले का है अभी इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है. गाजीपुर वाले युवक विमान हादसे के चंद सेकंड पहले फेसबुक पर लाइव थे.

Nepal Plane Crash : नेपाल में रविवार को एक बड़ी दुर्घटना हो गई काठमांडू एयरपोर्ट आ रहा एक विमान पहाड़ी से टकराकर क्रैश हो गया विमान में मौजूद सभी 72 लोग हादसे में मारे गए मरने वालों में उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जनपद के 4 लोग शामिल थे यह चारों दोस्त थे और मकर संक्रांति की छुट्टियों पर नेपाल घूमने गए थे हादसे के चंद सेकंड पहले का एक वीडियो भी वायरल है.दरअसल गाजीपुर का युवक प्लेन के भीतर से फेसबुक लाइक कर रहा था बस उसी दरमियान प्लेन क्रैश हो गया फेसबुक लाइव का वीडियो परिजनों ने मीडिया को उपलब्ध कराया है.

विज्ञापन
विज्ञापन

गाजीपुर का रहने वाला सोनू जायसवाल प्लेन के भीतर से फेसबुक पर लाइव था, पहले उसने विंडो के बाहर से आसमान का दृश्य दिखाया, फिर मोबाइल का कैमरा प्लेन के भीतर की तरफ कर दिया. प्लेन के भीतर सब खुश थे. बस इसी बीच मरा मरा की आवाज आने लगती है औऱ फिर वीडियो में आग का गुबार दिखाई देता औऱ सब धुंधला हो जाता है. दरअसल इसी दौरान प्लेन क्रैश हो जाता है.

नेपाल विमान हादसे मारे गए गाजीपुर के जिन चार युवकों की मौत हुई है वह आपस मे दोस्त थे, जिनके नाम हैं अनिल राजभर (28), सोनू जायसवाल (28), विशाल शर्मा (23), अभिषेक सिंह कुशवाहा (23). गाजीपुर जिला प्रशासन ने चारों युवकों के मौत की पुष्टि की है. अधिकारी परिजनों के घर पहुँचें हैं.

ये भी पढ़ें- Nepal Plane Crash News : मकर संक्रांति पर बहुत बड़ा हादसा 72 लोगों को लेकर जा रहा प्लेन क्रैश

ये भी पढ़ें- Plane Crash In Nepal : नेपाल में सुरक्षित नहीं है प्लेनों का चलना डरावने हैं आंकड़े पिछले दस सालों में इतने विमान क्रैश


युगान्तर प्रवाह एक निष्पक्ष पत्रकारिता का संस्थान है इसे बचाए रखने के लिए हमारा सहयोग करें। पेमेंट करने के लिए वेबसाइट में दी गई यूपीआई आईडी को कॉपी करें।