Exit Poll Punjab Election 2022:पंजाब में आप की पूर्ण बहुमत वाली सरकार क्या कहते हैं आँकड़े
- By युगान्तर प्रवाह संवाददाता
- Published 07 Mar 2022 06:58 PM
- Updated 27 Mar 2023 03:53 PM
पंजाब में आम आदमी पार्टी की पूर्ण बहुमत वाली सरकार बनने जा रही है.ऐसा अनुमान है एग्जिट पोल का.पढ़ें एग्जिट पोल का पूरा आंकड़ा.. Punjab Exit Poll 2022
Punjab Election 2022 Exit Poll: सात मार्च को यूपी में आखरी चरण का चुनाव सम्पन्न हुआ और फिर इसी के साथ यूपी सहित पाँच राज्यों के एग्जिट पोल के आंकड़े टीवी चैनलों पर प्रसारित किए जाने लगे.वैसे तो वोटों की गिनती 10 मार्च को होगी लेकिन एग्जिट पोल के अनुसार यूपी, पंजाब, मणिपुर, गोवा और उत्तराखंड में किसकी सरकार बन रही है आइए जानते हैं.पंजाब की बात करें तो आज तक एक्सिस एग्जिट पोल के अनुसार आम आदमी पार्टी की पूर्ण बहुमत वाली सरकार बनने जा रही है. पंजाब की 117 विधानसभा सीटों में से आम आदमी पार्टी को 76-90, कांग्रेस को 19-31, भाजपा गठबंधन को 1-4, अकाली दल गठबंधन को 7-11 सीटें मिलने का अनुमान है.
ABP न्यूज़ सी वोटर के एग्जिट पोल के अनुसार पंजाब में आम आदमी पार्टी को 51-61, कांग्रेस को 22-28, भाजपा गठबंधन को 7-13 औऱ अकाली दल गठबंधन को 20-26 औऱ अन्य के खाते में 1-5 सीटें जाती हुई दिख रहीं हैं
न्यूज़ 24 टुडे चाणक्य के एग्जिट पोल के अनुसार आम आदमी पार्टी को 100 सीटें, कांग्रेस को 10, बीजेपी गठबंधन को 1, अकाली दल को 6 को सीटें मिलती हुई दिख रहीं हैं.