Madhuri Dixit News: हरे रंग का लहंगा पहन Dance Deewane 3 पर पहुंचीं माधुरी क़ीमत भी जान लें!
On
रियलिटी शो डांस दीवाने-3 के सेट पर रहे रंग का लहंगा पहन पहुँची माधुरी दीक्षित ने अपनी खूबसूरती से सबको हैरान कर दिया.उनका ये लहंगा बेहद स्टायलिश औऱ खूबसूरत लग रहा था. Madhuri Dixit Latest News Madhuri Dixit Lahanga Dance deewane 3
Madhuri Dixit News: बॉलीवुड की खूबसूरत अदाकारा माधुरी दीक्षित टीवी के डांस रियलिटी शो डांस दीवाने- 3 के सेट पर पहुंची।इस दौरान उन्होंने एक हरे रंग का लहंगा पहन रखा था। जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रहीं थीं।

माधुरी दीक्षित ने आउटफिट के साथ मनोज और देव ज्वैलरी के मैचिंग ड्रॉप्स, गोयनका इंडिया के एमराल्ड ब्रेसलेट्स और रिंग्स के साथ पहना है।उनकी इस तस्वीर को सोशल मीडिया पर तकरीबन 14 लाख से ज्यादा लोगों ने पसंद किया है। Madhuri Dixit Age
दरअसल फोटोशूट में माधुरी ने जो ग्रीन लहंगा पहना था, उसे इंडियन फेमस फैशन डिजाइनर अमित अग्रवाल ने डिजाइन किया है औऱ जानकारी के मुताबिक ये लहंगा 1 लाख 95 हजार की क़ीमत का है। Madhuri Dixit Green Lahenga Price
Tags:
Latest News
20 Jan 2026 17:32:32
फतेहपुर में रक्तदान शिविरों को लेकर सामाजिक संस्था सर्वफॉर ह्यूमेनिटी, इंडियन रेड क्रॉस सोसायटी के बीच गंभीर आरोप-प्रत्यारोप सामने आए...
UP News: यूपी रोडवेज में बंपर भर्ती ! आठवीं पास बनेंगे बस ड्राइवर, इस तारीख को लग रहा है रोजगार मेला
