
Madhuri Dixit News: हरे रंग का लहंगा पहन Dance Deewane 3 पर पहुंचीं माधुरी क़ीमत भी जान लें!

On
रियलिटी शो डांस दीवाने-3 के सेट पर रहे रंग का लहंगा पहन पहुँची माधुरी दीक्षित ने अपनी खूबसूरती से सबको हैरान कर दिया.उनका ये लहंगा बेहद स्टायलिश औऱ खूबसूरत लग रहा था. Madhuri Dixit Latest News Madhuri Dixit Lahanga Dance deewane 3
Madhuri Dixit News: बॉलीवुड की खूबसूरत अदाकारा माधुरी दीक्षित टीवी के डांस रियलिटी शो डांस दीवाने- 3 के सेट पर पहुंची।इस दौरान उन्होंने एक हरे रंग का लहंगा पहन रखा था। जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रहीं थीं।

माधुरी दीक्षित ने आउटफिट के साथ मनोज और देव ज्वैलरी के मैचिंग ड्रॉप्स, गोयनका इंडिया के एमराल्ड ब्रेसलेट्स और रिंग्स के साथ पहना है।उनकी इस तस्वीर को सोशल मीडिया पर तकरीबन 14 लाख से ज्यादा लोगों ने पसंद किया है। Madhuri Dixit Age

Tags:
Related Posts
Latest News
22 Oct 2025 23:12:08
फतेहपुर जिले के खागा कोतवाली क्षेत्र में बुधवार सुबह एक भीषण सड़क हादसे में नगर पंचायत खागा की कार्यपालक अधिकारी...