Madhuri Dixit News: हरे रंग का लहंगा पहन Dance Deewane 3 पर पहुंचीं माधुरी क़ीमत भी जान लें!
On
रियलिटी शो डांस दीवाने-3 के सेट पर रहे रंग का लहंगा पहन पहुँची माधुरी दीक्षित ने अपनी खूबसूरती से सबको हैरान कर दिया.उनका ये लहंगा बेहद स्टायलिश औऱ खूबसूरत लग रहा था. Madhuri Dixit Latest News Madhuri Dixit Lahanga Dance deewane 3
Madhuri Dixit News: बॉलीवुड की खूबसूरत अदाकारा माधुरी दीक्षित टीवी के डांस रियलिटी शो डांस दीवाने- 3 के सेट पर पहुंची।इस दौरान उन्होंने एक हरे रंग का लहंगा पहन रखा था। जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रहीं थीं।

माधुरी दीक्षित ने आउटफिट के साथ मनोज और देव ज्वैलरी के मैचिंग ड्रॉप्स, गोयनका इंडिया के एमराल्ड ब्रेसलेट्स और रिंग्स के साथ पहना है।उनकी इस तस्वीर को सोशल मीडिया पर तकरीबन 14 लाख से ज्यादा लोगों ने पसंद किया है। Madhuri Dixit Age
Tags:
Latest News
24 Dec 2025 08:57:21
आज 24 दिसंबर 2025 का दिन कुछ राशियों के लिए तरक्की, लाभ और मानसिक शांति लेकर आया है, जबकि कुछ...
