CRIME:सीआईडी सीरियल देख रची थी साज़िश,प्रेमिका की चाहत में उसके बेटे का ही क़त्ल कर दिया.!
- By युगान्तर प्रवाह संवाददाता
- Published 26 Dec 2020 02:11 PM
- Updated 03 Dec 2023 07:53 AM
प्रेमिका से शादी करने के लिए उसके ही दस साल के बेटे को अगवा कर प्रेमी ने हत्या कर दी,ताकि वह उससे शादी कर सके।आरोपी ने यह खतरनाक साज़िश सीआईडी सीरियल देखकर रची थी..ये पूरा मामला दक्षिणी दिल्ली इलाके का है.पढ़ें पूरी खबर युगान्तर प्रवाह पर..
डेस्क:दक्षिणी दिल्ली में एक सनसनीखेज वारदात हुई है।यहाँ एक युवक ने दस साल के लड़के की अपरहण करने के बाद हत्या कर दी।पुलिस हिरासत में आरोपी युवक ने हत्या करने के पीछे की जो वजह बताई है।उसको सुनकर पुलिस भी हैरान हो गई है।
क्यों दिया घटना को अंजाम..
संजय कालोनी के रहने वाले आरोपी युवक बिट्टो (22) ने बताया कि पति से अलग होकर रह रही एक विवाहित महिला से वह प्रेम करता है।औऱ उससे शादी भी करना चाहता था लेक़िन महिला अपने दस साल के बेटे की वजह से शादी करने को राजी नहीं थी।इसी के चलते बच्चे को रास्ते से अलग करने के लिए उसने अपरहण किया औऱ उसकी हत्या कर शव तालाब में फेंक दिया।
ये भी पढ़ें- फ़तेहपुर:गौशाला से चोरी हो रहे गौवंश..क्या यहां भी हो रही है तस्करी.?
औऱ वह महिला के साथ बच्चे को ढूढ़ने का नाटक करता था।पुलिस को जब बच्चे का शव बरामद हुआ औऱ उन्होंने महिला से पूछताछ शुरू की तो बिट्टो का नाम प्रकाश में आया।पुलिस ने बिट्टो को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो आरोपी बिट्टो ने अपना जुर्म क़बूल किया।
सीआईडी देख रची थी साज़िश..
आरोपी ने यह भी बताया कि उसने पूरा प्लान टीवी पर आने वाले क्राइम शो सीआईडी को देखकर बनाया था।बच्चे को अगवा करने के बाद उसी दिन बच्चे की गला घोंट हत्या कर दी थी।और शव को अटैची में बन्दकर तालाब में फेंक दिया था।