Shardiya Navratri 2022: अद्भुत है लौंग का ये प्रयोग शारदीय नवरात्रि में होगी धन वर्षा
- By युगान्तर प्रवाह संवाददाता
- Published 06 Sep 2022 03:51 PM
- Updated 20 Nov 2023 08:27 PM
लौंग (Cloves) का प्रयोग भारतीय व्यंजनों में मसाले के लिए रूप में अक्सर किया जाता हैं लेकिन क्या आप जानते हैं कि ज्योतिष शास्त्र में लौंग (Laung) का प्रयोग आपके ग्रहों की दिशा और दशा बदल सकती हैं. नवरात्रि (Navratri 2022) में इसके उपायों को करने से सुख समृद्धि के साथ-साथ आप मालामाल हो सकते हैं तो जाने लौंग का कैसे करें प्रयोग (Astro Tips Of Cloves shardiya navratri 2022 Me laung ke Upaye)
Astro Tips Of Cloves In Shardiya Navratri 2022: लौंग का प्रयोग आपने आज तक भारतीय व्यंजनों और मसालों के साथ-साथ आयुर्वेद में इसका करते देखा होगा. लेकिन क्या आप जानते हैं कि हिंदू रीति रिवाजों और पूजा पाठ में इसका विशेष महत्व है? लौंग (Laung) के बिना कई पूजा पाठ और हवन अधूरे माने जाते हैं ख़ास कर देवी पूजन में इसका अलग ही प्रयोग होता है. ज्योतिषाचार्य पंडित गोविंद शास्त्री के अनुसार नवरात्रि (Navratri 2022 Puja Vidhi) में इसके अद्भुत प्रयोग देखने को मिलते हैं. लौंग से की गई पूजा से मां लक्ष्मी जल्द प्रसन्न होती हैं साथ ही घर के अंदर की नकारात्मक ऊर्जा को लौंग (Laung ka Upaye) सकारात्मक ऊर्जा में परिवर्तित कर देता हैं. तो आइए जानते हैं लौंग (Cloves Astro Tips) के चमत्कारी उपाय से आप कैसे सुख समृद्धि के मालिक बनाते हैं
नवरात्रि में करें लौंग का चमत्कारी प्रयोग (Navratri 2022 Luang ka Upaye)
लौंग (cloves) का प्रयोग वैसे आप वर्ष भर कर सकते हैं लेकिन तंत्र शास्त्रों में इसका विशेष प्रयोग नवरात्रि अमावस्या,दीपावली, होली और सूर्य ग्रहण अथवा चंद्रग्रहण के दौरान करने से इसके चमत्कारी असर देखने को मिलते हैं. आज हम आपको लौंग (Laung Ke Upaye) के कुछ उपाय बताने जा रहे हैं जिनसे आपको अवश्य लाभ होगा.
यदि आप आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं तो नवरात्रि (Shardiya Navratri 2022) के किसी भी दिन हनुमान मंदिर जाएं और सरसों के तेज का दिया जलाते हुए उसमें साथ लौंग (Laung) डालें ध्यान रहे लौंग साबुत होनी चाहिए फिर वहीं बैठकर सात बार हनुमान चालीसा का पाठ करें और उसी दिए से हनुमान जी की आरती करें. इस प्रयोग को लगातार करने से आपका आर्थिक संकट दूर हो जाएगा. (Astro Tips of Cloves)
अगर किसी युवक या युवती का विवाह नहीं हो पा रहा हैं तो नवरात्रि के किसी भी दिन जितनी आपकी उम्र हो उतने साबुत लौंग (laung ke Upaye) लेकर पीले या लाल धागे से एक माला बनाकर युवक देवी के चरणों में रखेंगे और युवती माला को देवी जी को पहना दें और नवरात्रि के बाद उसे बहते जल में प्रवाहित कर दें.
धन की मुस्किल दूर करने के लिए नवरात्रि (Shardiya Navratri 2022) में रोज शाम को दो साबुत लौंग लेकर जलते हुए कपूर में डालकर मां भगवती की पूजा आरती करें
रुके हुए काम को पूरा करने के लिए नवरात्रि (Navratri 2022) के किसी भी एक पान के पत्ते पर दो साबुत लौंग रखकर दोनों हाथों से देवी को अर्पण करें और उनसे प्रार्थना करें
शत्रु और विरोधियों को शांत करने के लिए नवरात्रि (Shardiya Navratri 2022) के किसी भी दिन 108 सबूत लौंग लेकर एक-एक लौंग मां दुर्गा (Durga Puja) को अर्पित करें और प्रत्येक लौंग (Laung) के साथ "ॐ दुं दुर्गायै नम:" का मंत्र बोले उसके बाद जब सब लौंग अर्पित हो जाए तो मां से प्रार्थना करें और सभी लौंग (Laung Ke Upaye) अपने पास रखें और घर से निकलते समय प्रत्येक दिन एक लौंग चबाकर खा ले.
यदि आप इंटरव्यू देने जा रहे हैं या आप किसी को आकर्षित करना चाहते हैं तो कपूर में लौंग डालकर देवी की आरती करें और जब लौंग पूरी तरह जल जाए तो मस्तक या कंठ पर उसका तिलक लगाकर जाएं
ये भी पढ़ें- Navratri Arati:काली माता की आरती अम्बे तू है जगदम्बे काली Ambe Tu Hai Jagdambe Kali Arati In Hindi
ये भी पढ़ें- Janmashtami Aarti: आरती कुंज बिहारी की श्री गिरधर कृष्ण मुरारी की Aarti Kunj Bihari ki lyrics