Pammi Pahalwan Hot Photos: आश्रम वाली पम्मी पहलवान असल जिंदगी में बेहद हॉट एंड स्टाइलिश फ़ोटो देख नहीं होगा यक़ीन
- By युगान्तर प्रवाह संवाददाता
- Published 23 Jun 2022 11:56 AM
- Updated 08 Jun 2023 05:27 PM
एमएक्स प्लेयर वेब सीरीज़ आश्रम में मुख्य किरदार में नज़र आने वाली पम्मी पहलवान यानि अदिति पोहनकर असल जिंदगी में काफ़ी हॉट एंड स्टाइलिश हैं उनकी है यह फोटोज इस बात की गवाही देती हैं. Pammi Pahalwan Aditi Pohankar Hot Photos Viral In Social Media
Pammi Pahalavan: आश्रम वेब सीरीज के तीन सीजन रिलीज़ हो चुके हैं. सीरीज के तीनों सीज़न को दर्शकों का जबरदस्त सपोर्ट मिला है. सीरीज का हर एक छोटा बड़ा किरदार लोगों के दिमाग में बस गया है. इस सीरीज़ में लीड रोल में नज़र आने वाली पम्मी पहलवान ऐक्ट्रेस अदिति पोहनकर असल जिंदगी में काफ़ी बोल्ड औऱ स्टाइलिश हैं. सोशल मीडिया में भी काफ़ी एक्टिव रहती हैं. वह अपनी हॉट औऱ बोल्ड फ़ोटो इंटरनेट में शेयर करती रहती हैं. जिन्हें दर्शकों का भरपूर प्यार मिलता है. Aditi Pohankar Hot Photos

Aditi Pahankar Pammi Pahalavan
पम्मी पहलवान' यानी अदिति पोहनकर ने इंस्टा पर साड़ी से लेकर, बिकिनी, बॉडीकॉन ड्रेस और लहंगे में फोटो शेयर है. हर फोटो में उनका लुक बेहद सुंदर है. अदिति पोहनकर की इन तस्वीरों पर फैंस ने फायर और दिल की इमोजी कमेंट सेक्शन में शेयर की है. एक यूजर ने लिखा, 'हाय आप कितनी सुंदर हो तो वहीं एक और ने लिखा ये पतली कमर'. तो वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, 'हॉटनेस ओवरलोडेड Pammi Pahalwan Hot Photos

बता दें कि अदिति पोहनकर (Aaditi Pohankar) ने वेब सीरीज 'आश्रम' में रेसलिंग करने वाली साधारण सी दिखने वाली लड़की पम्मी का रोल प्ले किया था, लेकिन इस रोल में उन्होंने दमदार एक्टिंग की थी. वहीं वह बेव सीरीज 'शी' में भी दिखी थी, जिसमें उन्होंने काफी ग्लैमरस लड़की की रोल प्ले किया था. 'शी' में वह महिला कॉन्सटेबल के रोल में थी, जो डॉन को पकड़ने के लिए खतरनाक मिशन पर जाती है.

ये भी पढ़ें- Neha Singh Rathore Marriage: यूपी में का बा गाने वाली नेहा सिंह राठौर ने लखनऊ में की शादी
ये भी पढ़ें- Urfi का गर्मी वाला हॉट लुक देखें Latest Photos