Anju Nasrulla News : पाकिस्तान प्रेमी से मिलने पहुंची अंजू को लेकर पति ने कही बड़ी बात,सख्त कार्रवाई कराऊंगा-बेटी भी कह रही वो मेरी माँ नहीं
- By युगान्तर प्रवाह संवाददाता
- Published 28 Jul 2023 02:50 PM
- Updated 22 Nov 2023 06:36 AM
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रेमी नसरुल्ला से मिलने पहुंची अंजू की मुसीबतें बढ़ना शुरू हो गयी हैं. अलवर में रहने वाले अंजू के पति अरविंद ने कहा कि गलत बर्दाश्त नहीं करूंगा. अंजू के ख़िलाफ़ एफआईआर कराऊंगा. सरकार को अंजू के वीजा पासपोर्ट को रद्द कर देना चाहिए.ऐसी हरकत के बाद अब तो बेटी भी उसे माँ नहीं मानती है.
हाइलाइट्स
पाकिस्तान गयी प्रेमी से मिलने अंजू मामले में आया नया मोड़
पति अरविंद ने कहा कराऊंगा एफआईआर, सरकार से की मांग वीजा, पासपोर्ट कर दे रद्द
तलाक का कोई भी नोटिस नहीं मिला मुझे, बेटी भी माँ मानने को तैयार नहीं
Husband Arvind said a big thing about Anju : एक शादीशुदा महिला का गैर मर्द के साथ सम्बन्ध बड़ा अपराध है.राजस्थान की अंजू ने अपने परिवार बच्चों को छोड़कर सारी हद पार करते हुए पाकिस्तान पहुंच गई प्रेमी से मिलने.ऐसे में एक पति और बच्चों पर क्या बीत रही होगी.सोच कर भी डर लगता है.उसे न तो समाज का डर न ही अपनी चिंता और पहुंच गई उस पार. जिसकी चर्चा पूरे देश और दुनिया में शुरू हो गई है.फिलहाल इस गम्भीर मामले में पति ने अंजू पर कई आरोप लगाते हुए अंजू के विरूद्ध कार्यवाई की बात कही है..
भारत लौटने पर अंजू के विरूद्ध पति अरविंद कराएगा एफआईआर
पाकिस्तान प्रेमी नसरुल्ला से मिलने पहुंची अंजू का मामला चर्चा का विषय बना हुआ है.अब पति अरविंद का बयान सामने आया है.जिसमें पति ने कहा कि अंजू ने हम सबको धोखा दिया है.क़ानूनन अंजू अब भी मेरी पत्नी है. वह दूसरी शादी नहीं कर सकती. न ही मुझे कोई तलाक का कानूनी नोटिस मिला है और न ही अंजू ने मुझे कोई तलाक का नोटिस भेजा है.इस मामले की जांच होनी चाहिए.अंजू की इस करतूत से गुस्साए पति ने कहा कि भारत लौटने पर उसके विरुद्ध एफआईआर कराऊंगा.
फर्जी दस्तावेज के जरिए बनवाया पासपोर्ट-वीजा,जांच हो
पति अरविंद ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि, उसे नहीं पता वह पाकिस्तान कैसे पहुंची. ना ही उसने कभी डॉक्युमेंट्स का जिक्र किया. उसने किस तरह से अपना पासपोर्ट और वीजा बनवाया.इस मामले में सरकार को गंभीरता से जांच करनी चाहिए. कि आखिर कौन से दस्तावेजों के आधार पर उसने वीजा और पासपोर्ट बनवाया और इनके जरिए वह पाकिस्तान तक पहुंची.सूत्रों की माने तो कहीं न कहीं उसने फर्जी दस्तावेजों का प्रयोग किया है.
बच्चों ने भी छोड़ा कहना माँ
अरविंद ने बताया कि अंजू स्वभाव से थोड़ा जिद्दी जरूर थी.कोई भी काम की ठान ले तो उसे पूरा करके ही दम लेती थी.हमारी अरेंज्ड मैरिज हुई है. अब बच्चे भी उसे माँ मानने से इनकार कर रहे हैं. और मां कहना भी छोड़ दिया है.अंजू के इस कार्य के बाद हम सभी शर्मसार हैं.अंत मे यह भी कहा यदि बच्चे अगर मां के साथ रहना चाहते हैं तो उसे कोई समस्या नहीं है.
फेसबुक के जरिये हुआ पाकिस्तानी युवक से प्रेम
गौरतलब है कि राजस्थान अलवर जिले की रहने वाली अंजू जिसका जन्म उत्तर प्रदेश के जालौन जिले में हुआ था. बाद में हिंदू धर्म छोड़ ईसाई धर्म अपना लिया था. पति अरविंद के साथ अलवर में रहने लगी उसके दो बच्चे भी हैं.इसी बीच अंजू को फेसबुक के जरिए पाकिस्तान के एक युवक से प्रेम हो गया.अब अंजू उससे मिलने के लिए बेताब होने लगी. कुछ दिन बाद उसने वीजा और पासपोर्ट की प्रक्रिया कराने के बाद वैध तरीके से बाघा बॉर्डर के जरिए पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रेमी नसरुल्ला से मिलने पहुंच गई.
दोनों के निकाह की बात भी आई सामने
इस दौरान कई बार सोशल मीडिया के अनुसार खबरें भी सामने आई कि दोनों ने निकाह कर लिया है. लेकिन इस बात का कई बार खंडन किया गया.हालांकि अब तक निकाह की सच्चाई सामने निकलकर नहीं आई है. इस दौरान अंजू और नसरुल्ला के प्री वेडिंग शूट के वीडियो और एक साथ डिनर करने का वीडियो भी वायरल हो रहा है.जिसपर कई तरह के कयास लगाए जा रहे है.