×
विज्ञापन

Anju Pakistan Love Story : पाकिस्तान की सीमा इस पार, तो अब यहां की अंजू उस पार, मिलती जुलती है दोनों की लवस्टोरी

विज्ञापन

पाकिस्तान से भारत पहुंची सीमा हैदर का मामला अभी थमा भी नहीं था,कि अब उत्तर प्रदेश की अंजू अपने प्रेमी से मिलने पाकिस्तान पहुंच गई.जब इस मामले की जानकारी हुई तो अंजू के परिजन भी दंग रह गए.फिलहाल अबतक अंजू पाकिस्तान में अपने प्रेमी के घर पर है.

हाइलाइट्स

पाकिस्तान की सीमा हैदर जैसा मामला यहां भी,अंजू पहुंची प्रेमी से मिलने पाकिस्तान

फेसबुक से हुआ प्यार, घर पर बिना बताए वाघा बॉर्डर के रास्ते पहुंची अंजू,अंजू शादीशुदा पहले से
अंजू के पति ने कहा हमें नही पता कि वह पाकिस्तान कैसे पहुंची

Anju reaches Pakistan to meet Lover : आजकल सोशल मीडिया के जरिए न जाने लोगों को क्या होता जा रहा है. सीमा हैदर जैसा ही एक मामला अब भारत से आया है.फर्क इतना है कि सीमा ने बिना वीजा भारत मे एंट्री ली ,जबकि यहां इस सीमा ने वीजा के साथ पाकिस्तान में इंट्री ली. आख़िर माजरा क्या है इस सीमा के बारे में आपको हम बताते हैं..

विज्ञापन
विज्ञापन

सीमा हैदर की तर्ज पर अंजू का भी ऐसा ही हाल

सीमा हैदर और सचिन की लवस्टोरी को जहां बच्चा-बच्चा जान गया है. कुछ इसी तर्ज पर उत्तर प्रदेश के जालौन की अंजू ने भी ऐसी ही हरकत कर चर्चा में आ गई है.दरअसल राजस्थान में अपने पति अरविंद और दो बच्चों के साथ रहने वाली अंजू को फेसबुक के जरिये पाकिस्तान के नसरुल्लाह नाम के युवक से दोस्ती हुई,फिर यह दोस्ती प्यार में बदल गई. धीरे-धीरे अंजू अपने आशिक से मिलने के लिए तड़पने लगी और फिर वह वीजा बनवाकर पहुंच गई पाकिस्तान प्रेमी से मिलने.

फेसबुक के जरिये हुई था प्यार 4 वर्ष से हो रही बात

बताया जा रहा है कि अंजू पिछले 4 वर्षों से पाकिस्तान के युवक से बात कर रही है. कई बार अंजू के आशिक ने उसे मिलने के लिए पाकिस्तान बुलाया. लेकिन हालातो को देखते हुए वह जा न सकी.किसी तरह जोड़ जुगाड़ लगाया .वीजा बनवाकर वह प्रेमी के खातिर अपने पति और बच्चो को छोड़कर सरहद पार पहुंच गई.अंजू वाघा बॉर्डर के जरिये 21 जुलाई को पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा पहुंची. जब यह बात अंजू के परिजनों को पता लगी तो वह यह सुन दंग रह गए.अंजू के परिजनों का कहना है कि मुझे नहीं पता था कि उसकी किसी से दोस्ती है वह हम सबको बिना बताए गई है.

पाकिस्तान एजेंसियों ने की अंजू से पूछताछ दिखा दिया वीजा छोड़ना पड़ा

पाकिस्तानी एजेंसियों ने अंजू से बात की तो उसने दस्तावेज दिखा दिए और कहा मैं नसिरुल्लाह के बिना नहीं रह सकती हूं.नसिरुल्लाह एक मेडिकल कम्पनी में कार्यरत है.खैर अब आप देख सकते हैं कि सीमा हैदर की तरह अंजू के भी दो बच्चे है शादीशुदा है .फर्क इतना है कि सीमा गलत तरह से भारत आई और अंजू सभी दस्तावेजों के साथ प्रेमी की खातिर बार्डर की सीमा लांघ गयी. वहीँ अंजू अपने प्रेमी से दूर नहीं रहना चाहती है.ऐसा बताया जा रहा कि पाकिस्तान में उसे देखने के लिए लोग भीड़ लगाए हुए हैं.और उसे उपहार दे रहे हैं.अब देखना यह होगा कि इस मामले में क्या एक्शन होता है.

विज्ञापन
विज्ञापन

सीमा हैदर और सचिन की लवस्टोरी 

अंजू की लवस्टोरी से पहले और वर्तमान में भी सबसे चर्चित प्रकरण सीमा हैदर और सचिन की लवस्टोरी बना हुआ है. हर दिन कोई न कोई नई कहानी सीमा की निकलकर आ रही है.आपको बता दें कि पाकिस्तान की सीमा हैदर को पब्जी गेम से भारत के सचिन से प्रेम हुआ,फिर प्रेम की खातिर वह बच्चो संग बिना वीजा के भारत आ पहुंची.जब खुफिया विभाग को जानकारी हुई कि गलत तरह से यह महिला यहां आयी है.जिसके बाद सीमा-सचिन की गिरफ्तारी हुई और साक्ष्य जुटाए.फिर उसे छोड़ दिया गया.फिलहाल सीमा अभी सचिन के ग्रेटर नोएडा स्थित घर पर ही बच्चों के साथ है.और वह भी पाकिस्तान नहीं जाना चाहती है.

ये भी पढ़ें- Up Ats Action : यूपी में ATS की ताबड़तोड़ कार्रवाई,6 जिलों से 74 रोहिंग्या गिरफ्तार-झोपड़ियां बनाकर रह रहे थे अवैध रूप से

ये भी पढ़ें- Indigo Pilot Special Announce : इंडिगो फ्लॉइट में सवार थे बेहद खास यात्री,फिर पायलट ने किया कुछ ऐसा-हर तरफ़ हो रही तारीफ

ये भी पढ़ें- India Protest Manipur Violence : मणिपुर मामले पर INDIA का संसद भवन के बाहर प्रदर्शन,प्रधानमंत्री पहले संसद में दें बयान,फिर होगी चर्चा


युगान्तर प्रवाह एक निष्पक्ष पत्रकारिता का संस्थान है इसे बचाए रखने के लिए हमारा सहयोग करें। पेमेंट करने के लिए वेबसाइट में दी गई यूपीआई आईडी को कॉपी करें।