Please enable JavaScript to support our website by allowing ads.

Black Lines On Neck: गर्दन के पिछले हिस्से पर पड़ रही है काली लाइने न करें इग्नोर ! बढ़ सकती हैं मुश्किलें

Black Lines On Neck: गर्दन के पिछले हिस्से पर पड़ रही है काली लाइने न करें इग्नोर ! बढ़ सकती हैं मुश्किलें
गर्दन पर काली रेखाएं, image credit original source

काली गर्दन के लक्षण

अक्सर कुछ लोगों के गर्दन की त्वचा (Skin) पर काले निशान (Black lines) बनने लगते हैं अमूमन ऐसा देखा जाता है कि गर्दन के आसपास काली रेखाओं की तरह यह दिखाई देते हैं लेकिन यह एक बीमारी की वजह से भी हो सकता है. इससे डायबिटीज यानी कि मधुमेह भी हो सकता है यदि आपके गर्दन के नीचे भी इस तरह की काली लाइन है तो आईए जानते हैं क्या है इसके लक्षण और किस तरह से इसे ठीक कर सकते हैं.

गर्दन के पिछले हिस्से पर काली रेखाएं बीमारी का संकेत

अक्सर कई लोगों के शरीर के किसी भी हिस्से में एक काली गहरी लाइन (Black Line) पड़नी शुरू हो जाती है लेकिन अधिकतर मामलों में यह काली लाइन गर्दन (Neck) के पिछले हिस्से में पड़ने लगती है, लेकिन इस तरह की समस्या केवल पुरुषों में ही दिखाई देती हैं. शुरुआत में देखने से तो लगता है कि यह शरीर का जमा हुआ मैल है लेकिन फिर एक समय ऐसा आता है कि मैल की तरह दिखने वाली यह लाइन साफ नहीं होती है और लोग इसे इग्नोर करते हुए अपनी आगे की जिंदगी बिताते हैं, लेकिन एक्सपर्ट्स की माने तो यह एक लंबी बीमारी का संकेत हो सकता है जिसका नाम अकन्थोसिस निगरिकन्स है जिसकी वजह से यह शरीर के कई हिस्सों में उत्पन्न होने लगता है.

health_tips_black_line_on_neck_news
हेल्थ टिप्स, Image credit original source

क्या कहते है एक्सपर्ट?

आप सभी के मन में यह सवाल जरूर उठ रहा होगा कि आखिरकार अकन्थोसिस निगरिकन्स क्या है और इस वजह से किस तरह की बीमारी शरीर में उत्पन्न होती है तो आपको बता दे कि यह एक तरह का पिगमेंटेशन है जो मधुमेह की वजह से होती है जिन लोगों को डायबिटीज की प्रॉब्लम यानी कि डायबिटीज की शुरुआत होती है ऐसे लोगों में ज्यादातर उनकी गर्दन के पास पिगमेंटेशन दिखाई देता है शरीर में ऐसे इंसुलिन रेजिस्टेंस के कारण होता है जिसमें स्क्रीन पर बड़े-बड़े डार्क पैचिस दिखाई देने लगते हैं.

ऐसे होते लक्षण

सबसे बड़े लक्षणों में यह स्क्रीन के कलर में बदलाव होना शामिल होता है जिसमें बॉडी के कई पार्ट्स काले पड़ने लगते हैं ऐसा होने पर त्वचा सख्त और कठोर होने लगती है साथ ही त्वचा पर रैशिज दिखाई देने लगते हैं गर्दन, बगल, हथेलियां, पैर के तलवे, घुटने, होंठ, पेट, कोहनी और जांघ के बीच के हिस्से में बड़े ही आसानी से देखा जा सकता है

अकन्थोसिस निगरिकन्स होने का कारण

इन्सुलिन रेजिस्टेंस के मामलों में इसकी वजह से इन्सुलिन रेजिस्टेंस की बीमारी है इसमें बॉडी पर्याप्त मात्रा में इंसुलिन को मैन्युफैक्चर नहीं कर पाता है जिससे शरीर में ग्लूकोज का लेवल बढ़ जाता है और मरीज को दो तरह की डायबिटीज का खतरा बढ़ने लगता है यही नहीं शरीर मे हार्मोनल असंतुलन से भी इसकी समस्या हो जाती है जिस वजह से अंडाशय में गांठ होना आम बात है अकन्थोसिस निगरिकन्स लिम्फोमा की वजह से कैंसर जैसी खतरनाक बीमारी भी हो सकती है इसके अलावा पेट के कैंसर, लीवर का कैंसर, कोलन कैंसर भी बनने का खतरा बढ़ जाता है.

Read More: Cough Syrup Ban: यूपी में इस कफ़ सिरप पर लगा बैन ! सभी कंपनियों की होगी जांच, जानिए क्या है आदेश

कैसे करें बचाव?

यदि किसी के भी शरीर में इस तरह की समस्या हो रही हो तो तुरंत ही डॉक्टर से कंसल्ट करें. अगर यह समस्या डायबिटीज की वजह से है तो आपको अपने खान-पान पर ध्यान देना होगा क्योंकि यदि समय रहते डॉक्टर से संपर्क कर लिया गया तो इस बीमारी को बढ़ने से रोका जा सकता है. यही नहीं इस बीमारी से बचने के लिए वजन भी नियंत्रित करने की आवश्यकता है क्योंकि बहुत से केसों में ऐसा देखा गया है कि इस वजह से बहुत जल्दी-जल्दी वजन भी बढ़ने लगता है.

Read More: Cough Syrup News: दो राज्यों में बच्चों की मौत के बाद सख्त हुई केंद्र सरकार ! इस दवा के लिए जारी की एडवाइजरी

Latest News

Fatehpur News: फतेहपुर में शादी से चंद घंटों पहले लेखपाल ने लगाई फांसी ! इस वजह से अधिकारी बना रहे थे दबाव, मचा हड़कंप Fatehpur News: फतेहपुर में शादी से चंद घंटों पहले लेखपाल ने लगाई फांसी ! इस वजह से अधिकारी बना रहे थे दबाव, मचा हड़कंप
फतेहपुर के खजुहा कस्बे में शादी से ठीक पहले लेखपाल सुधीर कुमार कोरी ने फांसी लगाकर जान दे दी. परिवार...
Fatehpur News: जामताड़ा की तरह फतेहपुर बना साइबर क्राइम का गढ़ ! 16 लोगों पर मुकदमा, 3 गिरफ्तार
आज का राशिफल 25 नवंबर 2025: किस्मत का खेल बदलेंगे संकट मोचन ! किसे रहना है सावधान, किसे मिलेगी बड़ी खुशखबरी?
उत्तर प्रदेश में 25 नवंबर को सार्वजनिक अवकाश: योगी सरकार ने क्यों बदली छुट्टी की तारीख ! जाने बैंक खुले हैं या बंद 
Actor Dharmendra Biography: बॉलीवुड के हीमैन धर्मेंद्र का सफर, परिवार, करियर और विरासत जिन्होंने पूरे देश को मोह लिया
Fatehpur News: फतेहपुर में 11 लोकेटरों सहित कई लोगों पर मुकदमा ! अभी कईयों पर गिर सकती है गाज
आज का राशिफल 24 नवंबर 2025: भगवान भोलेनाथ करेंगे रक्षा ! इस राशि के व्यक्ति को रहना होगा सावधान, जानिए सभी राशियों का दैनिक भाग्यफल

Follow Us