सुशांत सिंह राजपूत की मौत के गम को बर्दाश्त न कर सकीं..सदमें में चली गई जान..मचा कोहराम..!
On
सुशांत सिंह राजपूत की मौत की ख़बर जिसने भी सुनी वह हैरान हो गया.उनका परिवार और क़रीबी लोग मौत के बाद से गहरे सदमें हैं..इस बीच ख़बर आ रही है उनकी भाभी की भी मौत हो गई है..पढ़े पूरी खबर युगान्तर प्रवाह पर।
डेस्क:सुशांत सिंह राजपूत की मौत के गम से अभी परिवार उबर भी नहीं पाया था कि घर में एक और मौत हो गई।सुशांत की भाभी की मौत हो गई है।बताया जा रहा है कि सुशांत की मौत के बाद से वह गहरे सदमें में थी।जिसके चलते सोमवार शाम को उनकी मौत हो गई।

बता दें कि सुधा और उनका परिवार सुशांत सिंह राजपूत के पैतृक गांव पूर्णिया के मलडीहा में रहता है।अभिनेता की मौत के बाद से इस इलाके में पहले से ही सन्नाटा पसरा हुआ है, लेकिन परिवार में एक और मौत ने सभी को बुरी तरह झकझोर दिया है।
आपको बता दे कि अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत का शव फाँसी के फंदे पर लटकता हुआ उनके मुम्बई स्थित घर में बीते रविवार को मिला था।पुलिस को शुरुआती जाँच में यह पता चला है कि सुशांत पिछले 6 महीनों से डिप्रेशन में रहते थे।जिसके चलते ही उन्होंने फाँसी लगा आत्महत्या कर ली।
Tags:
Latest News
14 Jan 2026 22:02:13
राजकोट में हुए भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरे एकदिवसीय मुकाबले में डैरेल मिचेल के शानदार शतक की बदौलत न्यूज़ीलैंड...
