Priyanka Chopra Latest News:निक जोनस की पत्नी कहने पर आग बबूला हुईं प्रियंका क्या है पूरा मामला जानें
बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक अपनी एक्टिंग औऱ खूबसूरती से धमाल मचा रही प्रियंका चोपड़ा निक जोनस की पत्नी कहे जानें पर भड़क गईं हैं. क्या निक के साथ उनके रिश्ते ख़राब हो गए हैं. या मामला कुछ औऱ है पढ़ें ये रिपोर्ट.. Priyanka Chopra Latest News Nick Jonas Priyanka Chopra Latest Photo
Priyanka Chopra Latest News:प्रियंका चोपड़ा निक जोनस की पत्नी कहे जानें पर भड़क गईं हैं.एक प्रियंका चोपड़ा ने एक खबर पर तंज कसा है कि क्या उन्हें अपने बायो में अपना IMDb लिंक जोड़ना पड़ेगा.ऐसा इसलिए क्योंकि इस रिपोर्ट में उन्हें 'निक जोनस की पत्नी' कहा गया था. प्रियंका ने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए ये सवाल किया है. उन्होंने यह स्पष्टीकरण भी मांगा है कि आज भी ये सब महिलाओं के साथ कैसे हो सकता है. Priyanka Chopra

प्रियंका के शेयर किए स्क्रीनशॉट में लिखा है-"बहुत दिलचस्प है कि मैं अब तक कि सबसे मशहूर फिल्म फ्रेंचाइजी में से एक का प्रमोशन कर रही हूं, और मुझे अभी भी 'द वाइफ ऑफ...' कहा जाता है।" इसी फोटो में उन्होंने यह भी कहा, "कृपया बताएं कि यह अभी भी महिलाओं के साथ कैसे होता है? क्या मुझे अपने बायो में अपना IMDb लिंक जोड़ना चाहिए?" प्रियंका ने अपने पोस्ट में अपने पति सिंगर निक जोनस को भी टैग किया. Priyanka Chopra Latest News In Hindi
बता दें कि प्रियंका चोपड़ा औऱ निक जोनस ने 1 दिसंबर 2018 जोधपुर के उमेद भवन पैलेस में पूरे रीति रिवाज़ के साथ शादी संपन्न की थी.शादी में बेशक बाराती विदेशी थे,लेकिन शादी बिल्कुल भारतीय अंदाज में हुई.जिसमें विदेशी बराती भी देसी अंदाज में नजर आए. शादी में नाच गाने से लेकर हंसी मजाक तक शामिल था. ये वाकई एक बिग फैट पंजाबी वेडिंग थी.
