मशहूर फ़िल्म अभिनेत्री शबाना आज़मी सड़क हादसे में बुरी तरह घायल..दुआओं का दौर जारी..!
On
बॉलीवुड की महशूर फ़िल्म अभिनेत्री शबाना आज़मी सड़क हादसे में बुरी तरह घायल हो गई हैं...पढ़े पूरी खबर युगान्तर प्रवाह पर।
डेस्क:अपने ज़माने की सुप्रसिद्ध बॉलीवुड अभिनेत्री शबाना आज़मी शनिवार शाम सड़क हादसे का शिकार हो गई।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ये हादसा मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे पर हुआ है। खालापुर टोल बूथ के पास उनकी गाड़ी अचानक ट्रक से टकरा गई जिसकी वजह से शबाना आजमी की नाक और मुंह में चोट आई है।रिपोर्ट के मुताबिक शबाना को एमजीएम हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है। इस समय उनका इलाज किया जा रहा है।(shabana azami)
अभिनेत्री की हालत गम्भीर बताई जा रही है लोग उनकी सलामती के दुआएं, प्रार्थनाएं कर रहे हैं।(sabana azami car accident)
यह हादसा शनिवार शाम क़रीब 4 बजे के आस पास हुआ है।शाबाना के साथ उनके पति भी कार में सवार थे।लेकिन उनको मामूली चोटें आई हैं।हादसा इतना भयावह था कि कार के अगले हिस्से के परखच्चे उड़ गए हैं।
Tags:
Latest News
28 Dec 2025 01:19:28
फतेहपुर जिले में साइबर ठगों ने पेंशन दिलाने के नाम पर रिटायर्ड दरोगा को निशाना बनाकर 10 लाख रुपये की...
