Rajesh Khanna Biography:बॉलीवुड का पहला सुपरस्टार जिसकी सफ़ेद गाड़ी को चूम लाल कर देती थीं लड़कियां Birth Anniversary Rajesh Khanna
बॉलीवुड का पहला सुपरस्टार जिस अभिनेता को कहा जाता है, उसका जन्मदिन 29 दिसम्बर को मनाया जा रहा है.हम बात कर रहे हैं राजेश खन्ना की.उनके जन्मदिन के मौक़े पर आइए जानते हैं उनके जीवन से जुड़े कुछ किस्से. Happy birthday Rajesh Khanna biography in hindi

Rajesh Khanna Biography In Hindi: बॉलीवुड के पहले सुपरस्टार कहे जाने वाले राजेश खन्ना का जन्मदिन 29 दिसम्बर को मनाया जा रहा है. राजेश भले ही आज इस दुनियां में न हो लेकिन उनके चाहने वाले जन्मदिन के मौक़े पर उन्हें याद कर रहे हैं.राजेश खन्ना का जन्म 29 दिसम्बर 1942 में पंजाब के अमृतसर में हुआ था.इनके बचपन का नाम जतिन खन्ना था लेकिन फिल्मों में आने से पहले इन्होंने अपना नाम बदलकर राजेश खन्ना रख लिया था. Rajesh Khanna Biography
राजेश खन्ना का पालन-पोषण उनके बायोलॉजिकल माता-पिता ने नहीं, बल्कि उन्हें गोद लेने वाले उनके पेरेंट्स के परिचितों ने किया था.कहा जाता है कि उनके पेरेंट्स ने उनकी मां की नि:संतान बहन को उन्हें देने का वादा किया था और बाद में इसे पूरा भी किया.हालांकि, राजेश खन्ना इस बारे में कुछ भी बताने से कतराते रहे हैं.
17 साल की डिंपल कपाड़िया से की थी शादी..
इसी बीच राजेश की दीवानगी लड़कियों के सिर चढ़कर बोलने लगी थी.दीवानगी का आलम यह था कि लड़कियां खून से उन्हें खत लिखकर भेजने लगीं थी.कई ने तो उनकी तस्वीर से शादी कर ली थी. उनकी सफेद फिएट कार को लड़कियां लिपस्टिक मार्क से लाल कर देती थीं. उनकी लोकप्रियता का आलम ये था कि उन्हें घर से बाहर निकलने के लिए पुलिस के सुरक्षा घेरे की जरूरत पड़ती थी. Rajesh Khanna Latest News
इस समय राजेश का एक्ट्रेस अंजू महेंद्रू से अफ़ेयर चल रहा था.लेकिन सात साल चली इस मोहब्बत का अंत साल 1972 में हो गया.इस ब्रेकअप के बाद राजेश की जिंदगी में उस वक्त की नई नवेली हीरोइन डिम्पल कपाड़िया आ गईं.और फिर डिंपल से ही राजेश ने शादी कर ली.उस वक्त डिंपल की उम्र महज़ 17 साल थी औऱ राजेश 32 के थे.और तब तक डिंपल की कोई भी फ़िल्म रिलीज़ नहीं हुई थी.उनकी पहली फ़िल्म बॉबी शादी के आठ महीने बाद रिलीज़ हुई थी. Rajesh Khanna Full Biography
राजेश खन्ना और डिंपल कपाड़िया की दो बेटियां ट्विंकल और रिंकी हुईं.फिल्म ‘बॉबी’ के बाद बच्चों की परवरिश के लिए डिंपल ने फिल्मों से 12 साल का ब्रेक लिया था.1982 में वे और राजेश अलग हो गए, हालांकि उन्होंने कभी तलाक नहीं लिया. बेटी ट्विंकल खन्ना भी बॉलीवुड अभिनेत्री हैं उन्होंने फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार से शादी की है. Rajesh Khanna First Film
निर्माता-निर्देशक राजेश खन्ना के घर के बाहर लाइन लगाए खड़े रहते थे.वह मुंह मांगे दाम चुकाकर उनको साइन करते थे.राजेश खन्ना उस वक्त के सबसे महंगे एक्टर थे.बताया जाता है कि एक बार पाइल्स के ऑपरेशन के चलते राजेश खन्ना को अस्पताल में भर्ती होना पड़ा था.भर्ती होने के चलते वह कहीं नहीं जा सकते थे.उस समय अस्पताल में उनके इर्द-गिर्द के कमरे निर्माताओं ने बुक कर लिए थे ताकि मौका मिलते ही वह राजेश को अपनी फिल्मों की कहानी सुना सकें. Super star rajesh khanna
18 जुलाई 2012 को 69 साल की उम्र में लंबी बीमारी के बाद राजेश खन्ना का मुंबई में निधन हो गया था.