Amitabh Bachchan Birthday: बॉलीवुड के शहंशाह हुए 81 के ! आराध्या-नव्या ने ऐसे मनाया बर्थडे, घर के बाहर फैंस भी बधाई देने पहुंचे

Amitabh Bachchan HBD: सदी के महानायक सुपरस्टार अमिताभ बच्चन जी का आज 81वां जन्मदिन है, अपने दमदार अभिनय, एक्टिंग और आवाज के बल पर उन्होंने यह मुकाम फ़िल्म इंडस्ट्री में हासिल किया. उनके जन्मदिन के लिए पोती और नाती-नातिन ने उनका सरप्राइज बर्डथे सेलिब्रेट किया. इस खास अवसर पर शुभकामनाएं देने जलसा के बाहर फैन्स की भीड़ उमड़ पड़ी. बिग बी ने भी उन्हें निराश नहीं किया और हाथ हिलाकर सबका अभिवादन किया.

Amitabh Bachchan Birthday: बॉलीवुड के शहंशाह हुए 81 के ! आराध्या-नव्या ने ऐसे मनाया बर्थडे, घर के बाहर फैंस भी बधाई देने पहुंचे
बिग बी अमिताभ बच्चन का आज 81 वां जन्मदिन, फोटो साभार सोशल मीडिया

हाईलाइट्स

  • सदी के महानायक अमिताभ बच्चन का आज जन्मदिन , 81 वर्ष हुए बिग बी
  • 5 दशकों से फिल्मी जगत में अमिताभ बच्चन छाये हुए है, दमदार अभिनय आज भी फैंस को पसंद
  • नव्या,आराध्या ने सरप्राइज बर्थडे सेलिब्रेट किया, अमिताभ बच्चन के घर के बाहर फैंस की होड़

81st birthday of Bollywood emperor Amitabh Bachchan : फिल्मी जगत में अमिताभ बच्चन एक बड़ा नाम है, 4 से 5 दशकों तक फिल्मी जगत में जो छाप इन्होंने छोड़ी है, उतना शायद ही कोई छोड़ सका हो, दमदार अभिनय की बदौलत बच्चन जी आज भी हर दिलों में बसे हुए हैं. आज उनका 81 वां जन्मदिन हैं, इस अवसर पर देश और दुनिया भर से उन्हें शुभकामनाएं दी जा रही हैं. जानिए अमिताभ बच्चन से जुड़े कुछ यादगार लम्हों को और कैसे सेलिब्रेट किया अपना यह खास जन्मदिन.

 

बिगबी हुए 81 वर्ष के

अमिताभ बच्चन एक ऐसा नाम जो बच्चे-बच्चे की जुबां पर है, क्योंकि उनकी अदाकारी ही कुछ ऐसी है कि बड़ों व छोटो को अपनी ओर खींच लाती है, बच्चन जी आज 81 वर्ष के हो गए हैं, उनके जन्मदिन की शुभकामनाएं हर ओर से दी जा रही है. 11 अक्टूबर 1942 को इलाहाबाद में अमिताभ बच्चन जी का जन्म हुआ था, 5 दशकों से फिल्मी जगत में अमिताभ छाये हुए है, आज इस उम्र के पड़ाव पर भी उनके गजब का अभिनय और दमदार आवाज सबका दिल जीत लेती है.

Read More: Actress Shweta Tiwari: 43 की उम्र में भी यह छोटे पर्दे की बड़ी अभिनेत्री 18 साल की लड़कियों को देती है मात ! ग्लैमरस लुक देखकर रह जाएंगे दंग

इतने दशकों में उन्हें दिए गए कई नाम,दमदार अभिनय के कायल आज भी फैंस

Read More: Delhi Metro Viral Dance: REEL के लिए दिल्ली मेट्रो के अंदर युवती ने किया अश्लील डांस, यूजर्स बोले रील के लिए कुछ भी..

उनके चाहने वालो की संख्या जबरदस्त है,शायद तभी इतने दशकों से चाहने वाले फैंस ने उन्हें कई नाम भी दिए. एंग्री यंग मैन, शहंशाह, अमित जी और बिग बी इन नामों से भी उन्हें सुशोभित किया जाता है. अमिताभ बच्चन के फ़िल्म के डायलॉग्स और अभिनय के आज भी लोग कायल है, कई उनके डायलॉग्स है जिन्हें लोग कॉपी करते हैं, 'डॉन को पकड़ पाना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है'

Read More: Chota Bheem Trailer Released: ढोलकपुर को दम्यान से बचाने आ रहे बड़े पर्दे पर छोटा भीम ! धांसू ट्रेलर हुआ रिलीज

मेरे गुरु मेरे पिता 

अमिताभ खुद कहते हैं कि मैं एक सुपरस्टार हूँ, इस बात पर आज तक यकीन नहीं किया. हर साधारण व्यक्ति में एक असाधारण प्रतिभा छिपी हुई है,बस उसे हमें बाहर निकालना होता है. मेरे गुरु मेरे पिता थे जिनसे मुझे बहुत कुछ सीखने को मिला. काम कोई भी हो छोटा या बड़ा हो उसे पूरी लगन से करना चाहिए.

आराध्या,नव्या ने ऐसे मनाया नाना और दादा का जन्मदिन, बिगबी ने फैन्स को नहीं किया निराश

अमिताभ का 81 वां जन्मदिन उनके लिए और खास रहा क्योंकि उनकी पोती आराध्या और नाती-नातिन नव्या और अगस्त्य ने उनका जन्मदिन सेलिब्रेट किया. अमिताभ की बेटी श्वेता ने भी उन्हें विश किया. नव्या ने हैप्पी बर्थडे नाना लिखा, इसके साथ ही फैन्स भी उनसे मिलने उनके घर के बाहर पहुंचे, अमित जी ने उन्हें निराश भी नहीं किया, और फैंस से मिलने नंगे पांव पहुंच गए और हाथ हिलाकर सबका अभिवादन किया.

शुरुआती कड़े संघर्ष के बाद बदली किस्मत

अमिताभ बच्चन ने वर्ष 1969 में फिल्म सात हिंदुस्तानी से फिल्मी करियर की शुरुआत की थी. हालांकि शुरुआत में उन्हें बहुत संघर्ष करना पड़ा था, कई उतार-चढ़ाव भी देखे, कई बार उनकी पर्सनालिटी को लेकर भी काफी आलोचना हुई, लेकिन अमिताभ ने अपना संघर्ष जारी रखा और आलोचकों की परवाह न करते हुए अपने काम पर फोकस किया, जिसका नतीजा आज हम सबके सामने हैं.

आज फ़िल्म इडंस्ट्री में अलग मुकाम

आज बिग बी इंडस्ट्री में अपनी अलग ही जगह बना चुके हैं. 70 के दशक में आई फिल्में उनकी बेहद पसंद की गई, दीवार, जंजीर व अन्य इसके साथ ही श्रीदेवी के साथ 1992 में आई खुदा गवाह फ़िल्म भी अच्छी रही.फिर उन्होंने मुड़कर पीछे नहीं देखा,  जिसकी बदौलत उन्हें सदी का महानायक भी कहा जाता है. आज बिग बी केबीसी जैसे कार्यक्रम को होस्ट करते हैं, यह कार्यक्रम भी उनका कई सालों से बेहद पसंद किया जा रहा है. आज अमिताभ बच्चन 81 वर्ष के हो चुके हैं, आज पूरा देश उन्हें शुभकामनाएं दे रहा है.

 

युगान्तर प्रवाह एक निष्पक्ष पत्रकारिता का संस्थान है इसे बचाए रखने के लिए हमारा सहयोग करें। पेमेंट करने के लिए वेबसाइट में दी गई यूपीआई आईडी को कॉपी करें।

Latest News

Fatehpur Madan Gopal Verma: पूर्व विधायक मदन गोपाल वर्मा का निधन ! तीन बार जहानाबाद से रहे विधायक, जानिए उनके बारे में Fatehpur Madan Gopal Verma: पूर्व विधायक मदन गोपाल वर्मा का निधन ! तीन बार जहानाबाद से रहे विधायक, जानिए उनके बारे में
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के फतेहपुर (Fatehpur) की जहानाबाद विधानसभा (Jahanabad Vidhansabha) से विधायक रहे मदन गोपाल वर्मा (Madan Gopal...
Fatehpur News: फतेहपुर में जच्चा-बच्चा की मौत ! सरकारी GNM मेडिकल स्टोर के नाम पर चला रही है नर्सिंग होम
Fatehpur News Today Video: फतेहपुर में ग़जब हो गया ! 400 केवी ट्रांसमिशन टॉवर पर चढ़े पति-पत्नी, वजह जानकार रह जाएंगे दंग
Budget 2024 In Hindi: आम बजट में इनकम टैक्स में क्या हुआ बदलाव ! क्या हुआ सस्ता, क्या हुआ महंगा
Fatehpur Police Transfer: फतेहपुर में ताबड़तोड तबादले ! तहसीलदार पहुंचे किशनपुर, सावन आया कोतवाली
UP Shiksha Mitra News: फतेहपुर में शिक्षामित्रों का होगा कैंडल मार्च ! भावभीनी श्रद्धांजलि के साथ दिखेगा समर्पण भाव
Somnath Jyotirlinga Story: सावन स्पेशल-करिए प्रथम ज्योतिर्लिंग के दर्शन, चंद्रदेव से जुड़ा है सोमनाथ ज्योतिर्लिंग का पौराणिक महत्व

Follow Us