Vaishno Devi Hadsa:वैष्णों देवी मंदिर में भगदड़ 12 लोगों की मौत कई घायल सामने आई हादसे की वजह

जम्मू स्थित वैष्णों देवी मंदिर परिसर में शनिवार भोर पहर भगदड़ मच गई.हादसे में अब तक 12 लोगों के मौत की पुष्टि हो चुकी है.कई लोग घायल हैं, राहत बचाव कार्य जारी है. Vaishno Devi Temple Hadsa Katra Vaishno Devi Mandir Accident
Vaishno Mata Hadsa:साल 2022 पहले दिन ही देशवासियों को बुरी तरह झकझोर गया. जम्मू के कटरा में स्थित विश्व विख्यात वैष्णों माता (vaishno Devi ) मंदिर में शनिवार तड़के क़रीब 3 बजे भगदड़ मच गई.इस भगदड़ में लोग एक दूसरे पर गिरने लगे औऱ इसी भागमभाग में कई लोगों की जान चली गई.हादसे में 12 लोगों के मौत की पुष्टि हो चुकी है.घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.आशंका है कि मरने वालों की संख्या में अभी इज़ाफ़ा हो सकता है. Vaishno Mata Mandir

इस बड़े हादसे के पीछे की वज़ह दर्शन की लाइन में लगे कुछ युवकों का आपस में विवाद है.केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने इस बारे में बताते हुए कहा कि गेट नंबर तीन पर कुछ नौजवानों में कुछ बहस हुई थी और फिर इनमें से किसी को धक्का दिया गया और इस दौरान लोग भागने लगे.इस विवाद के चलते भगदड़ की स्थिति पैदा हो गई और 12 लोग मारे गए. इस हादसे में 14 लोग जख्मी हुए हैं, जिन्हें वैष्णो देवी नारायणा सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।इनमें से कई लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है. Vaishno mata Mandir Hadsa