Diksha Mishra Murder Case: ऋषभ बनकर इमरान ने दीक्षा को फँसाया महीनों शोषण किया और फिर कर दी हत्या होटल में नग्न पड़ी थी लाश!

उत्तराखंड के नैनीताल में होटल के एक कमरे में 16 अगस्त को एक युवती का हत्यायुक्त शव बरामद हुआ था।इस मामले में नैनीताल पुलिस ने आरोपी ऋषभ उर्फ़ इमरान को यूपी से गिरफ्तार कर लिया है. Diksha Mishra murder case Rishabh urf imran khan arrested
Diksha Mishra Murder Case: नैनीताल के होटल में बरामद हुई युवती के हत्यायुक्त शव के मामले में हत्यारोपी ऋषभ उर्फ़ इमरान को नैनीताल पुलिस ने यूपी से गिरफ्तार कर लिया है।ऋषभ पर आरोप है कि उसका असली नाम इमरान है उसने दीक्षा को अपने प्रेम जाल में फंसाने के लिए ऋषभ नाम रखा था और फ़िर इस धोखे के साथ उसका काफ़ी समय से शारीरिक शोषण करता रहा।बताया जा रहा है कि दोनों वर्तमान में लिव इन में रह रहे थे।Diksha Mishra Rishabh Imran Murder News Love jihad Diksha Mishra

मृतका दीक्षा उर्फ भारती के साथ नैनीताल पहुंचे अन्य साथियों की तहरीर पर पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज किया है। जिसके बाद कोतवाली से तत्काल दो टीमें गठित कर आरोपित की धरपकड़ के लिए रवाना कर दी गई। इधर मंगलवार को एसओजी समेत तीन अन्य टीमें गठित कर यूपी भेजी गई। काफी तलाश के बाद आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। Diksha Murder Case