
UP:यूपी में सरपट दौड़ रही तबादला एक्सप्रेस..देर रात दस IPS अफ़सरों के तबादले..सात जिलों के कप्तान बदले.!
यूपी में आईएएस औऱ आईपीएस अफसरों के तबादलों का दौर जारी है..रविवार देर रात 10 IPS अफ़सरो का स्थान्तरण किया गया..पढ़ें पूरी खबर युगान्तर प्रवाह पर..

लखनऊ:सीएम योगी की लगातार चल रही समीक्षा बैठकों के बीच आईएएस औऱ आईपीएस अफ़सरों के दनादन तबादले हो रहें हैं।शुक्रवार औऱ शनिवार रात आईएएस अफ़सरों के तबादलों के बाद रविवार देर रात दस आईपीएस अफसरों के तबादले हुए।तबादलों की जद में सात जिलों के पुलिस कप्तान भी आए। up ips transfer
ये भी पढ़ें-UP:देर रात फ़िर बदले गए कई जिलों के डीएम..राजेश पांडेय ठंडे बस्ते में.!
महाराजगंज में तैनात रहे एसपी रोहित सिंह सजवान का कद बढाकर उन्हें वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) बरेली के रूप में नई तैनाती दी गई।राजकरन नैय्यर पुलिस अधीक्षक गोंडा से पुलिस अधीक्षक जौनपुर, शैलेष कुमार पांडेय SSP बरेली से एसपी गोंडा, प्रदीप गुप्ता पुलिस मुख्यालय लखनऊ से महराजगंज एसपी बने,अरविंद कुमार मौर्या पुलिस मुख्यालय से पुलिस अधीक्षक श्रावस्ती,यहाँ रहे अनूप कुमार सिंह पीएसी सेनानायक मुरादाबाद बने अशोक कुमार एसपी श्रावस्ती से पुलिस मुख्यालय भेजे गए। 10 ips transfer today
ये भी पढ़ें-UP:कोरोना किट घोटाले के बीच हटाए गए आठ जिलों के डीएम..कुछ और निशाने पर.!
घुले सुशील चंद्रभान पुलिस अधीक्षक कासगंज से पुलिस अधीक्षक मऊ,मनोज कुमार सोनकर एसपी मऊ से एसपी कासँगज बने,कुंवर अनुपम सिंह सेनानायक मुरादाबाद से पुलिस मुख्यालय भेजे गए।