लखनऊ डबल मर्डर:लखनऊ से दिल्ली तक दोहरे हत्याकांड की गूंज रेलमंत्री ने की सीएम योगी से बात.!
राजधानी लखनऊ के अति वीवीआइपी इलाक़े में हुई रेलवे अधिकारी की पत्नी और बेटे की दिनदहाड़े हत्या से पूरे प्रदेश में ही नहीं दिल्ली तक हड़कम्प मचा हुआ है..पढें युगान्तर प्रवाह पर पूरी ख़बर..
लखनऊ:प्रदेश की राजधानी लखनऊ के अति वीवीआईपी इलाक़े में हुई रेलवे के एक बड़े अफ़सर की पत्नी और बेटे की हत्या की गूंज दिल्ली तक पहुँच गई है।रेलमंत्री पीयूष गोयल ने पूरे घटनाक्रम पर सीएम योगी से जरिए दूरभाष बात की है।सीएम योगी ने रेलमंत्री को भरोसा दिलाया है कि घटना में शामिल अभियुक्तों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। lucknow railway officer wife and son murder
गौरतलब है कि शनिवार दोपहर बाद सीएम आवास से महज कुछ दूरी पर बने हुए रेलवे के एक सरकारी आवास में रह रहीं रेलवे के अफसर आर.डी. बाजपेयी की पत्नी और बेटे की बड़े ही निर्ममता पूर्वक हत्या कर दी गई है।घर मे मौजूद बेटी गहरे सदमे में है।रेलवे अधिकारी बाजपेयी दिल्ली में नियुक्त में है।बताया जा रहा है कि घटना के वक्त वह दिल्ली में ही थे। lucknow double murder piyush goyal
ये भी पढ़ें-UP:लव जिहाद और धर्मांतरण को लेकर सीएम योगी ने कसे अधिकारियों के पेंच..!
दिनदहाड़े हुए इस जघन्य दोहरे हत्याकांड ने यूपी की बिगड़ी क़ानून व्यवस्था की पूरी तरह से पोल खोल दी है।घटनास्थल पर डीजीपी हितेश चन्द्र अवस्थी स्वयं पहुचें हैं। lucknow double murder news
लखनऊ के पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडेय ने जानकारी देते हुए बताया कि रेलवे अधिकारी की पत्नी और बेटे की लाश बेड पर पड़ी मिली है।दोनों को नजदीक से सिर पर गोली मारी गई है।घटनास्थल पर डॉग स्क्वायड, फॉरेसिंक और क्राइम ब्रांच की टीमें मौजूद हैं।घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है।खुलासे के लिए टीमें गठित कर दी गईं हैं।अभियुक्तों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।