Kanpur Triple Murder:कानपुर में ट्रिपल मर्डर से हड़कंप पति पत्नी और बेटे का शव घर से बरामद!
On
यूपी के कानपुर में ताबड़तोड़ हत्याएं हो रहीं हैं. शुक्रवार देर शाम युवा सपा नेता की गोली मारकर हत्या किए जाने के बाद शनिवार सुबह एक घर से माता पिता औऱ लड़के का लहूलुहान शव बरामद हुआ है.घटना फजलगंज थाना क्षेत्र की है. Kanpur Fazalganj Triple Murder
Kanpur Triple Murder:ताबड़तोड़ हत्याओं से यूपी का कानपुर जिला दहल गया है. शुक्रवार देर शाम बर्रा इलाक़े में युवा सपा नेता की सरेराह गोलीमार कर हुई हत्या के बाद शनिवार सुबह फजलगंज इलाक़े में एक ही परिवार के तीन लोगों की हत्या कर दी गई.रिपोर्ट्स अनुसार मृतक पति पत्नी और उनका बेटा है.Kanpur Triple Murder In Fazalganj Area

जानकारी के अनुसार फ़जलगंज इलाक़े में रहने वाले राजकिशोर (35) अपनी पत्नी गीता औऱ बेटे नैतिक (12) के साथ रहते हैं. राजकिशोर की घर पर ही परचून की दुकान है. शनिवार सुबह पड़ोसी ने देखा कि राजकिशोर के घर के बाहर ताला लगा हुआ है. और एक व्यक्ति उनकी बाइक लेकर जा रहा है तो उसने राजकिशोर को फोन किया तो उनका फ़ोन बन्द आया. Triple Murder In Kanpur
Tags:
Related Posts
Latest News
01 Dec 2025 10:43:33
उन्नाव के पुरवा क्षेत्र में एक अनोखी घटना सामने आई है, जहां दुल्हन जयमाला के कुछ ही देर बाद सात...
