Bikaru case :विकास दुबे से था इस अधिकारी का कनेक्शन, हुआ सस्पेंड
पुलिस एनकाउंटर में मारे जा चुके कुख्यात अपराधी विकास दुबे (vikas dubey news) का सरकारी अधिकारियों और कर्मचारियों संग कनेक्शन एसआईटी की जाँच में सामने आ रहा है.पढ़ें युगान्तर प्रवाह की एक रिपोर्ट..
कानपुर:दुर्दांत अपराधी विकास दुबे से जुड़े तमाम लोगों का खुलासा एसआईटी की जांच में हो रहा है।चौबेपुर के खण्ड विकास अधिकारी (BDO) आलोक पांडेय का विकास दुबे कनेक्शन एसआईटी की जाँच में निकला है।जिसके बाद उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।bikaru case
बिकरु गांव में विकास दुबे (vikas dubey news)औऱ उसके गैंग के द्वारा की गई सीओ समेत आठ पुलिसकर्मियों की हत्या के बाद एसआईटी की टीम द्वारा विकास दुबे का पूरा इतिहास खंगाला जा रहा है।एसआईटी को जांच के दौरान पता चला कि चौबेपुर के खंड विकास अधिकारी आलोक पांडेय का विकास दुबे के साथ अच्छा खासा दोस्ताना था।अक्सर दोनों के बीच फोन पर भी बातें होतीं थीं।बताया जा रहा है कि बीडीओ ग़लत तरीक़े विकास दुबे के कहने पर उसके मनमाफ़िक क्षेत्र में विकास कराने के लिए पैसा जारी करता था।
बीडीओ पर यह भी आरोप था कि उसने विकास दुबे को सीधे सरकारी योजनाओं के जरिए आर्थिक लाभ पहुँचाया है।एसआईटी ने अपनी जाँच रिपोर्ट शासन को भेजी थी जिसके बाद बीडीओ के खिलाफ निलंबन की कार्यवाही हुई है।Bikaru case