कानपुर-अपरहण हत्या कांड:कई अफसरों पर गिरी गाज़..!
कानपुर में अपरहण के बाद हुई युवक की हत्या के मामले में पुलिस और सरकार की जमकर आलोचना हो रही है..अब इस मामले में कई पुलिस वालों को निलंबित कर दिया गया है..पढ़ें युगान्तर प्रवाह पर पूरी खबर..
कानपुर:बर्रा थाना क्षेत्र अन्तर्गत घटित हुई घटना से पुलिस और सरकार की जमकर किरकिरी हो रही है।विपक्ष बिगड़ी क़ानून व्यवस्था को लेकर लगातार सरकार पर हमलावर है।इस मामले में सीएम योगी ने सख़्त रूख़ अपनाते हुए कई अफसरों समेत कई पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है।
इस मामले में अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी कानपुर नगर अपर्णा गुप्ता, सीओ मनोज गुप्ता को पूरे मामले में लापरवाही बरतने के आरोप में निलंबित कर दिया गया है।इसके अलावा बर्रा थाना प्रभारी रणजीत राय, चौकी इंचार्ज राजेश कुमार, एसआई योगेंद्र प्रताप सिंह सहित 6 आरक्षियों को भी निलंबित किया गया है।
पुलिस द्वारा पूरे प्रकरण में लापरवाही बरतने, अपराधियों के पुलिस से बच निकलने, फ़िरौती की राशि दिए जाने आदि के सम्बन्ध में डीजीपी द्वारा जाँच वी.पी. जोगदंड अपर पुलिस महानिदेशक को दे दी गई है।
ये भी पढ़ें-IPL 2020:क्रिकेट प्रेमियों का इंतजार ख़त्म..इस तारीख़ को होगा आईपीएल का आगाज़..!
बता दें कि बर्रा थाना क्षेत्र में रहने वाले संजीत यादव नाम के एक युवक का बीते माह अपरहण हो गया था।परिजनों से 30 लाख की फ़िरौती भी ले ली गई लेकिन युवक को पुलिस ढूंढ नहीं पाई।बीते रात पुलिस ने पाँच अभियुक्तों को गिरफ्तार कर घटना का खुलासा किया।खुलासे में पता चला कि अपह्रत युवक की हत्या कर शव को किडनैपरों ने पांडु नदी में फेंक दिया है।शव की तलाश जारी है।