
UP:दबंग ने पिता पुत्र पर बरसाई गोलियां..पुत्र की मौत पिता गम्भीर..घटना का लाइव वीडियो वायरल.!
यूपी के जौनपुर में खौफनाक वारदात हुई है यहाँ दो पक्षों में हो रही कहासुनी के बीच एक युवक ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी..पढ़ें पूरी ख़बर युगान्तर प्रवाह पर..
जौनपुर:यूपी के जौनपुर ज़िले में शनिवार को एक खौफनाक वारदात हो गई।पड़ोसियों के बीच आपसी कहासुनी इतनी बढ़ गई कि पड़ोसी ने दूसरे पक्ष के लोगों पर ताबड़तोड़ फायरिंग करनी शुरू कर दी।इस फायरिंग में पिता और पुत्र को गोली लगी जिसमें पुत्र की मौक़े पर ही मौत हो गई है जबकि पिता गम्भीर रूप से घायल है।पिता को वाराणसी के लिए डॉक्टरों ने रेफर किया है।Jaunpur crime news

जानकारी के अनुसार शाहगंज कोतवाली क्षेत्र के भरौली गाँव निवासी इस्तियाक का अपने पड़ोसी से किसी बात को लेकर पुरानी रंजिश चली आ रही थी।शनिवार को एक बार फिर दोनों पक्षो में विवाद हो गया।आरोप है कि विपक्षी ने अवैध असलहे से ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दिया।इस वारदात में इश्तियाक और उसका 28 वर्षीय पुत्र ओसामा गंभीर रूप से घायल हो गया।दोनों को अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने ओसामा को मृत घोषित कर दिया। उधर पिता की हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।jaunpur son father fairing live video
ये भी पढ़ें-UP:लखनऊ यूनिवर्सिटी के छात्र नेता अमन बाजपेई की गोलीमार कर हत्या.!

ये भी पढ़ें-UP:लखनऊ के एयरपोर्ट पर पकड़ा गया करोड़ों का सोना..ऐसे छिपाए था.!
एसपी राजकरण ने बताया कि तारिक को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस की टीमें बनाई गई है।जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।घटना के बाद से पूरे इलाक़े में तनाव व्याप्त है।मौक़े पर भारी पुलिस बल की तैनाती है।
