Uttar Pradesh:स्कूल से बाहर निकलते ही लड़के ने शिक्षिका को गोली मार, ख़ुद को भी गोली से उड़ाया
यूपी के जौनपुर(jaunpur)से दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है,यहाँ एक लड़के ने स्कूल की शिक्षिका को गोली मारने के बाद मौक़े पर ही ख़ुद को भी गोली मार ली.पढ़ें पूरी खबर युगान्तर प्रवाह पर..
जौनपुर:यूपी के जौनपुर जिले में दिल दहला देने वाली वारदात हुई है।एक लड़के ने स्कूल से घर लौट रही शिक्षिका को पहले गोली मार दी और उसके बाद ख़ुद को भी गोली से उड़ा लिया।लड़के की मौक़े पर ही मौत हो गई है,जबकि लड़की को बेहद गम्भीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।उसका इलाज़ जारी है।jaunpur news
जानकारी के अनुसार खुटहन थाना क्षेत्र के सोरैया गांव निवासी 25 वर्षीय नीतू यादव प्राइवेट स्कूल रामधारी शिक्षण संस्थान शेरापट्टी खुटहन में शिक्षिका के रूप में कार्य करतीं हैं।रोज की तरह गुरुवार को भी वह स्कूल से पढ़ाकर पैदल ही घर लौट रही थी।घर से लगभग डेढ़ सौ मीटर पहले बाइक से हेलमेट लगाए एक युवक उसके पास आया।बाइक खड़ी कर हेलमेट उतारा और कमर में खोसे गए दो तमंचे निकालकर एक से युवती को गोली मार दी।औऱ दूसरे तमंचे से अपनी कनपटी पर गोली मार ली।jaunpur teacher shot
गोली की आवाज़ से आस पास के लोग मौक़े पर पहुँच गए, सूचना पर पुलिस पहुँचीं दोनों को पुलिस अस्पताल लेकर पहुँचीं जहाँ डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया।शिक्षिका की सांसें चल रहीं हैं उन्हें वाराणसी के लिए रेफ़र किया गया है।मृतक लड़के की पहचान अंकुल यादव(26) पुत्र रामचंद्र यादव निवासी घुघरी सरपतहां के रूप में हुई है।jaunpur
एकतरफ़ा प्यार का मामला..
रिपोर्ट्स के अनुसार शिक्षिका औऱ गोली मारने वाला लड़का इंटरमीडिएट में एक साथ पढ़ते थे।हो सकता है यह मामला एकतरफ़ा प्यार का हो।वहीं यह भी कहा जा रहा है कि अस्पताल में भर्ती शिक्षिका ने पुलिस को बताया है कि वह लड़के को नहीं पहचानती है।फ़िलहाल पुलिस इस पूरे मामले की गहनता से तफ्तीश में जुटी हुई है।परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।