Kajal Murder Case:काज़ल का शव आते ही रो पड़ा पूरा गाँव पिता ने कहा- सब कुछ उजड़ गया
सीएम सिटी गोरखपुर में गुंडों की गोली का शिकार हुई बहादुर बेटी काज़ल सिंह का शव गुरुवार को जब गाँव पहुंचा तो पूरा गाँव फफक पड़ा, पिता ने कहा मेरा तो सब कुछ उजड़ गया. Gorakhpur News Kajal singh Murder Case

Kajal Murder Case: गुंडों की गोली का शिकार हुई बहादुर बेटी काज़ल सिंह मौत को मात नहीं दे पाई औऱ आखिरकार गुरुवार सुबह उसने लखनऊ के अस्पताल में दम तोड़ दिया।पूरे चार दिनों तक अस्पताल में जिंदगी के लिए मौत से लड़ रही काज़ल हार गई औऱ उसी के साथ हार गया सरकार के गुंडा मुक्त प्रदेश का दावा, हार गया उस पिता का सपना जो उसने बेटी के लिए देखा था औऱ हार गई उस माँ की ममता जिसकी छाँव में पलकर बड़ी हुई थी बेटी। Gorakhpur News Gorakhpur Latest News Gorakhpur Kajal singh murder case
काज़ल का शव गुरुवार दोपहर बाद जब उसके गाँव जगदीशपुर भलुआन पहुंचा तो पूरा गाँव रो पड़ा।हर किसी की आँख नम थी। पिता राजीव नयन सिंह ने कहा कि मेरा सब कुछ उजड़ गया।अपने माँ बाप की इकलौती सन्तान काज़ल सिंह बड़े ही लाड़ प्यार से पाली गई थी।17 साल उम्र में वह दुनियां से रुख़सत हो जाएगी किसी ने नहीं सोचा था। Gorakhpur News Gorakhpur kajal singh
लोगों में गुस्सा..
ये है पूरा मामला..
गोरखपुर के गगहा थाना क्षेत्र के जगदीशपुर भलुवान गांव निवासी राजीव नयन सिंह का गाँव के ही हिस्ट्रीशीटर विजय प्रजापति के साथ रुपए पैसे के लेने देन का विवाद था। शुक्रवार रात जब वह अपने घर के बरामदे में सो रहे थे तो उसी दौरान विजय अपने दो साथियों सहित आया औऱ राजीव नयन सिंह के साथ मारपीट करने लगा। शोर सुनकर घर के अंदर से बेटी काजल सिंह निकल आई औऱ विवाद का वीडियो बनाने लगी इसी से गुस्साए विजय ने काजल के पेट में गोली मार दी औऱ मोबाइल फ़ोन लेकर साथियों सहित फ़रार हो गया। Gorakhpur News Kajal Hatyakand Kajal singh Murder Case Latest News