फतेहपुर:एसपी ने किए कई उपनिरीक्षकों के धड़ाधड़ तबादले!
On
फतेहपुर पुलिस कप्तान रमेश ने आज दोहपर कई उपनिरीक्षको का क्षेत्र बदल दिया..देखें तबादले की पूरी सूची युगान्तर प्रवाह पर।
फतेहपुर:ज़िले की कानून व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त रखने के लिए एसपी रमेश ने सोमवार दोपहर चार उपनिरीक्षकों इधर से उधर भेज दिया।इस तबादले की जद में एक चौकी इंचार्ज भी आ गए जिनको चौकी प्रभारी से हटाकर थाने में भेज दिया गया।

आज हुए तबादलों में किशनपुर चौकी इंचार्ज एसआई दिलीप कुमार कटियार को चौकी प्रभारी के पद स हटाकर थाना कोतवाली नगर भेज दिया गया है।और दिलीक कुमार कटियार की जगह पर पुलिस लाइन में मौजूद एसआई ब्रजेश कुमार गौतम को किशनपुर चौकी थाना धाता का प्रभारी बना दिया जिस है।इसके अलावा एसआई घनश्याम शुक्ला को थाना कोतवाली नगर से थाना गाजीपुर औऱ एसआई सत्यपाल सिंह को सुल्तानपुर घोष से थाना बिंदकी भेज दिया गया है।
Tags:
Latest News
11 Dec 2025 10:10:03
11 दिसंबर 2025 का दिन कई राशियों पर गुरु की विशेष कृपा बरसाने वाला है. आज ग्रहों की ऊर्जा करियर,...
